रांची : निवारणपुर स्थित बेतार केंद्र में 28 से 30 सितंबर तक आयोजित होनेवाली द्वितीय लोकमंथन कार्यक्रम को लेकर व्यवस्था से संबंधित बैठक हुई. इसमें स्वागत समिति व आयोजन समिति की घोषणा की गयी. लोकमंथन कार्यक्रम हर दो वर्ष के बाद आयोजित होता है. वर्ष 2016 में यह कार्यक्रम भोपाल में हुआ था. इस बार लोकमंथन रांची में हो रहा है.
इसका विषय है-भारत बोध : जन गण मन. इस कार्यक्रम में देश भर के एक हजार से अधिक बुद्धिजीवी हिस्सा लेंगे. आयोजन समिति के सचिव जे नंदकुमार ने बताया कि लोकमंथन कार्यक्रम के गौरवाध्यक्ष मुख्यमंत्री रघुवर दास हैं. वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति और स्वागत समिति के अध्यक्ष मंत्री अमर बाउरी हैं.
