22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बनेगा वाटर स्पोर्ट्स हब, नदी-तालाब में मछली मारने वाले बच्चे को बनायेंगे अब अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

क्याकिंग कैनोइंग (डोंगी चालन) की मिलेगी ट्रेनिंग, मैथन में बनेगा मुख्य सेंटर, झारखंड आयेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कोच नीरज अंबष्ट धनबाद : नदी-तालाब में नौका से मछली मार कर जीवन यापन करनेवाले झारखंड के बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इन बच्चों को वाटर स्पोर्ट्स में जल्द ही अलग पहचान मिलने वाली है. ऐसे ग्रामीण […]

क्याकिंग कैनोइंग (डोंगी चालन) की मिलेगी ट्रेनिंग, मैथन में बनेगा मुख्य सेंटर, झारखंड आयेंगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कोच
नीरज अंबष्ट
धनबाद : नदी-तालाब में नौका से मछली मार कर जीवन यापन करनेवाले झारखंड के बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इन बच्चों को वाटर स्पोर्ट्स में जल्द ही अलग पहचान मिलने वाली है. ऐसे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भारतीय क्याकिंग एंड कैनोइंग संघ तराश कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी बनाने की तैयारी कर रहा है.
इसके लिए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएम हाशमी ने पूरे भारत में खिलाड़ी तराशने का काम शुरू कर दिया है. इससे न सिर्फ क्याकिंग कैनोइंग को अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे जबकि यह के बच्चे ओलिंपिक गेम्स सहित अन्य नेशनल गेम में पदक भी लायेंगे.
खिलाड़ियों को तराशना किया शुरू
एसएम हाशमी ने बताया कि झारखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. यहां कई अच्छे खिलाड़ी हैं. और नये खिलाड़ियों को तैयार करना है, जो 2020 के ओलिंपिक में देश के लिए मेडल ला सकें. अभी झारखंड सहित देश के कई हिस्सों में खिलाड़ी ट्रेनिंग लेकर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब इसमें गरीब वर्ग के बच्चे भी अच्छा कर सकते हैं. इसके लिए हम लोगों ने खास तौर से एक टीम का गठन किया है, जो बड़े जलस्रोतों का मुआयना करेगी.
टीम ऐसे बच्चों की तलाश करेगी, जो नाव पर सवार होकर मछली मारते हैं. उनका चयन कर उन्हें इस खेल के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. ऐसे खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच से ट्रेनिंग दिलायी जायेगी. उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे. वर्तमान में धनबाद के 16 खिलाड़ी इस खेल में उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं.
मैथन में दी जा रही है ट्रेनिंग
हाशमी ने कहा कि अभी मैथन में इसका पूरी ट्रेनिंग चल रही है. झारखंड क्याकिंग एंड कैनोइंग संघ को हाल में छह बोट दिये गये हैं. एक-दो माह के अंदर छह बोट और दिये जायेंगे. इससे कि धनबाद सहित पूरे झारखंड के खिलाड़ी इसमें अच्छा कर सके. वहीं उन्होंने बताया कि धनबाद के मैथन के अलावा गिरिडीह के खंडोली में इसकी ट्रेनिंग चल रही है.
इसके साथ ही धनबाद रेलवे के लोको टैंक के लिए डीआरएम से वार्ता चल रही है. जमशेदपुर के डिमना लेक के लिए टाटा से वार्ता की जा रही है. धनबाद बेकारबांध में अच्छीव्यवस्था है, लेकिन इन सभी के लिए वार्ता चल रही है. और सब कुछ अच्छा रहा, तो इन स्थानों पर भी इसकी ट्रेनिंग दी जायेगी.
एसएम हाशमी कहते हैं
भारतीय क्याकिंग एंड कैनोइंग संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी ने बताया कि इसमें 10 स्पर्धाओं का खेल होता है. इसमें केनो स्प्रिंट, केनो सललम, ड्रेग्न वोट, केनो पोलो, सी क्याक, वाइट वाटर, फ्री स्टाइल, केनो मैराथन, पैरा केनो और राफटिंग शामिल है. झारखंड के खिलाड़ी केनो मैराथन और पैरा केनो में अच्छा कर सकते हैं. इसमें पदक भी लाने की उम्मीद है. इसके लिए संघ पूरी तैयारी कर रहा है और खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें