10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पर्यावरण मेला कल से आड्रे हाउस में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष एसपी सिंह परिहार भी करेंगे शिरकत रांची : युगांतर भारती एवं नेचर फाउंडेशन के तत्वावधान में 29 मई से पर्यावरण मेला शुरू हो रहा है. यह मेला पांच जून तक चलेगा. यह 8 दिवसीय पर्यावरण मेला रांची के ऑड्रे हाउस में दिन 3 बजे से रात 9 बजे तक […]

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष एसपी सिंह परिहार भी करेंगे शिरकत
रांची : युगांतर भारती एवं नेचर फाउंडेशन के तत्वावधान में 29 मई से पर्यावरण मेला शुरू हो रहा है. यह मेला पांच जून तक चलेगा. यह 8 दिवसीय पर्यावरण मेला रांची के ऑड्रे हाउस में दिन 3 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा.
पर्यावरण मेला का उदघाटन 29 मई को शाम चार बजे राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू करेंगी. मौके पर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष एसपी सिंह परिहार होंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता दामोदर बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय करेंगे.
पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन 28 मई को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा किया जाना था, इसके लिए उनके कार्यालय से सहमति पत्र भी राज्य सरकार एवं आयोजकों को प्राप्त हो चुका था, किंतु अंतिम समय में उप राष्ट्रपति के कार्यक्रम में फेरबदल होने के कारण उनका रांची आगमन संभव नहीं हो सका. इधर, मेला की तैयारियों को लेकर रविवार को सरयू राय की अध्यक्षता में एजी मोड़ स्थित उनके आवास में एक बैठक बुलायी गयी. इसमें अब तक के कार्यों की समीक्षा की गयी. आमंत्रण पत्र आदि वितरण के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी गयी.
क्लाइमेट चेंज से प्रभावित स्थानों को दिखायेगा ग्लोब
मेला का मुख्य आकर्षण युगांतर आर्ट एंड क्राफ्ट फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा पर्यावरण के विविध आयामों पर बनाये जा रहे मॉडल हैं. जिनमें प्रदूषण के साथ-साथ क्लाइमेट चेंज से विश्व के विभिन्न प्रभावित स्थानों को दिखाता एक ग्लोब, दामोदर के उद्गम चूल्हा पानी का मॉडल, दामोदर के परिपथ का मॉडल, पेड़ों को काटकर बढ़ते शहरीकरण का मॉडल और सेल्फी प्वाइंट शामिल हैं.
मेला में विभिन्न सरकारी विभागों और कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा मेला में मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप और विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधों की बिक्री एवं मनोरंजन एवं खान-पान के स्टॉल भी लगाये जा रहे हैं. मेला में प्रतिदिन पर्यावरण से संबंधित व्याख्यान एवं सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें