Advertisement
लोहरदगा से रांची तक इलेक्ट्रिक इंजन युक्त मालगाड़ी से हुई बॉक्साइड की ढुलाई
रांची : रांची-लोहरदगा सेक्शन में बुधवार को मालगाड़ी का सफल परिचालन हुआ. रांची से खाली रैक को लोहरदगा भेजा गया अौर लोहरदगा से बॉक्साइड लदे रैक को रांची होकर मुरी भेजा गया. इसका परिचालन सफल रहा. रेलवे के अधिकारी ने कहा कि कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है. संभवत गुरुवार को फिर से […]
रांची : रांची-लोहरदगा सेक्शन में बुधवार को मालगाड़ी का सफल परिचालन हुआ. रांची से खाली रैक को लोहरदगा भेजा गया अौर लोहरदगा से बॉक्साइड लदे रैक को रांची होकर मुरी भेजा गया. इसका परिचालन सफल रहा.
रेलवे के अधिकारी ने कहा कि कहीं भी कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई है. संभवत गुरुवार को फिर से ट्रायल लिया जायेगा. इसके बाद आगे का फैसला लिया जायेगा. उधर, मंडल के अधिकारी पैसेंजर ट्रेन चलाने से पूर्व सभी तरह से संतुष्ट हो जाना चाह रहे हैं. इसके बाद ही इसके चलाये जाने की घोषणा की जायेगी. मालूम हो कि सोमवार को भी इस लाइन में लाइट इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर लाइन का ट्रायल लिया गया था.
सवा घंटे तक कुरकुरा में रुकी धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस
रांची. धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस बुधवार को सवा घंटे तक कुरकुरा में रुकी रही.जानकारी के अनुसार इंजन में शाम पांच बजे के करीब अचनाक प्रेशर नहीं बन पाने के कारण ट्रेन रुक गयी. उसके बाद में उक्त खराबी को दूर किया गया. प्रेशर बन जाने के बाद ट्रेन रवाना हुई. उधर, यात्रियों की सहूलियत के लिए राजधानी एक्सप्रेस, हटिया-पटना, हटिया-आनंदविहार, हटिया-पुणे में अतिरिक्त कोच लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement