22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन केंद्रों का सीसीटीवी फुटेज देखेगा शिक्षा विभाग, होगी कार्रवाई

शिक्षा सचिव का निर्देश. समय पर नहीं आनेवाले परीक्षकों को चिह्नित करें निर्धारित समय के बाद आनेवाले परीक्षकों को प्रवेश की अनुमति नहीं तय समय से पहले मूल्यांकन केंद्र छोड़ने पर भी रोक लगाने का निर्देश रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए केंद्र पर समय से नहीं पहुंचनेवाले शिक्षकों पर […]

शिक्षा सचिव का निर्देश. समय पर नहीं आनेवाले परीक्षकों को चिह्नित करें
निर्धारित समय के बाद आनेवाले परीक्षकों को प्रवेश की अनुमति नहीं
तय समय से पहले मूल्यांकन केंद्र छोड़ने पर भी रोक लगाने का निर्देश
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन के लिए केंद्र पर समय से नहीं पहुंचनेवाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. ऐसे परीक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी, जो समय पर केंद्र पर नहीं आते हैं. मूल्यांकन कार्य पूरा करने के बाद भी परीक्षक अपनी इच्छा से बिना केंद्र निदेशक की अनुमति के मूल्यांकन केंद्र नहीं छोड़ेंगे. परीक्षकों को मूल्यांकन के दौरान केंद्र से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा. कोई परीक्षक अगर तय उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य पूरा कर भी लिया हो, तो वे समय से पहले केंद्र से बाहर नहीं जा सकेंगे.
तय समय पर मूल्यांकन केंद्र नहीं आने व चार से पांच मिनट में उत्तरपुस्तिका की जांच पूरा कर देने के मामले की जांच के लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग राजधानी के कुछ मूल्यांकन केंद्रों के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज की जांच करेगा. तय समय से कम समय में मूल्यांकन पूरा करनेवाले परीक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि प्रावधान के अनुरूप परीक्षकों को सामान्यतया छह घंटे मूल्यांकन कार्य करना होता है. विभिन्न केंद्रों पर दस से चार बजे तक मूल्यांकन कार्य करने का समय निर्धारित किया गया है.
इसके बाद भी परीक्षक एक बजे तक मूल्यांकन केंद्र पर आते रहते हैं. छह घंटे का मूल्यांकन कार्य तीन घंटा में कर रहे हैं. चार से पांच मिनट में एक उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य पूरा कर दे रहे हैं. इससे मूल्यांकन में गड़बड़ी होने की संभावना रहती है. सावधानी से मूल्यांकन कार्य नहीं करने के कारण प्रति वर्ष उत्तरपुस्तिका में अंकों के योग में गड़बड़ी का मामला सामने आता है. स्क्रूटनी के बाद परीक्षार्थी के प्राप्तांक में 50 अंक तक का बदलाव हो जाता है.
मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन कार्य में लगाये गये परीक्षकों के समय पर नहीं आने व समय से पहले केंद्र से जाने से संबंधित समाचार 14 मई को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने खबर पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है.
परीक्षकों का तय समय पर मूल्यांकन केंद्र पर नहीं आना गंभीर मामला है. मूल्यांकन के दौरान अगर किसी विशेष परिस्थिति में केंद्र छोड़ना पड़े, तो परीक्षक को इसकी पूरी जानकारी केंद्र निदेशक को देनी चाहिए. उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की प्रक्रिया की जांच की जायेगी. इसके लिए मूल्यांकन केंद्रों का सीसीटीवी फुटेज देख जायेगा. जांच में दोषी पाये जाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.
एपी सिंह, प्रधान सचिव स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग
इंटर कला की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन
शुरू, आधे परीक्षकाें ने ही दिया है योगदान
रांची. राज्य में इंटरमीडिएट कला संकाय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया. इंटर कला के मूल्यांकन को लेकर राज्य भर में 16 केंद्र बनाये गये हैं. राजधानी में दो केंद्रों पर मूल्यांकन शुरू हुआ. बालकृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय व संत जेवियर कॉलेज में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. मूल्यांकन के दूसरे दिन मंगलवार को भी शत-प्रतिशत परीक्षकों ने योगदान नहीं दिया था. राजधानी में 50 फीसदी परीक्षकों ने ही योगदान दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें