Advertisement
रांची : खुले में कचरा जलाने पर जब संत थॉमस स्कूल को मिला नोटिस
रांची : एसडीओ अंजलि यादव ने संत थॉमस स्कूल को धारा-133 के तहत नोटिस जारी किया है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन 14 मई तक जवाब देने को कहा है. यह कार्रवाई स्कूल से बाहर खुले में कचरा जलाने व बस चालक एवं कर्मियों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था न किये जाने के कारण की गयी […]
रांची : एसडीओ अंजलि यादव ने संत थॉमस स्कूल को धारा-133 के तहत नोटिस जारी किया है. उन्होंने स्कूल प्रबंधन 14 मई तक जवाब देने को कहा है. यह कार्रवाई स्कूल से बाहर खुले में कचरा जलाने व बस चालक एवं कर्मियों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था न किये जाने के कारण की गयी है.
जानकारी के मुताबिक एसडीओ अंजलि यादव ने 24 मार्च को संत थॉमस स्कूल का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि स्कूल से निकाले गये कचरे को खुले में जलाया जाता है. जिस वजह से स्कूल के आसपास के वातावरण में दूषित धुआं फैल जाता है.
यही नहीं, बच्चों में भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है. निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि स्कूल के बस चालक व अन्य कर्मचारी के लिए अलग-अलग शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है. विद्यालय प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई भी नहीं हुई है. नतीजा यह है कि बस चालक व कर्मियों को बाध्य होकर खुले में शौच करना पड़ रहा है. जिसका दुष्प्रभाव स्कूल के अलावा आसपास रहने वाले लोगों को झेलनी पड़ती है.
रांची जिले को ओडीएफ किया जाना है, लेकिन इस तरह की कार्रवाई जिले को ओडीएफ करने में बाधित करने वाली है. इसके रोकना जरूरी है. एसडीओ अंजलि यादव ने इस बारे में 10 मई को स्कूल को नोटिस जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement