नगर निकाय चुनाव में शह-मात की बाजीगरी चल रही है़ मतदान के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सेंधमारी व गोलबंदी का चुनावी खेल परवान चढ़ता जा रहा है़ विरोधी एक-दूसरे के गढ़ में पहुंच कर धावा बोल रहे है़ं इस बीच अपनी कमजोर कड़ी को सुधारने के साथ प्रत्याशी अपने वोट की भी जुगाड़ में लगे है़ं किसी गली-मोहल्ले में चुनावी गणित खराब ना हो जाये, इसके लिए पसीना बहा रहे है़ं उनके साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेता भी अपने तरीके से रणनीति बनाने में लगे है़ं हर तरफ चुनावी शोर परवान चढ़ रहा है़
भाजपा: पदयात्रा में प्रत्याशियों को जिताने की अपील
रांची. भाजपा महापौर प्रत्याशी आशा लकड़ा एवं उप महापौर प्रत्याशी संजीव विजयवर्गीय ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह के नेतृत्व में करम टोली चौक, दुलिया मेडिकल , एसएन यादव रोड, वर्द्धमान कंपाउंड , धोबी घाट, विराज नगर, लालपुर चौक, हरिओम टावर इलाके में पदयात्रा की. पदयात्रा में वार्ड 19 से निर्विरोध चुनी गई पार्षद रोशनी खलखो, राजेश सिंह, सुजीत उरांव, सूर्या प्रताप, धनंजय, धर्मेंद्र, शिवलाल, संजीव गुप्ता, रतन अग्रवाल आिद शामिल थे.
दूसरी तरफ, हटिया मंडल में युवा मोर्चा के तत्वावधान में बिरसा चौक, हटिया स्टेशन, सोलंकी नगर से विकास नगर होकर बिरसा चौक तक पदयात्रा की गयी. इसमें हटिया विधायक नवीन जायसवाल, भाजपा प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, भाजपा प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, रुपेश सिन्हा, निशिकांत चौहान, संजय पोद्दार, संतोष मंडल, सूर्य प्रभात, वासुदेव टोप्पो समेत कई लोग उपस्थित थे. कोकर में हुई पदयात्रा में कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, मंडल अध्यक्ष डॉ बीरेंद्र बहादुर, अनिल अग्रवाल, रतन अग्रवाल, अर्जुन ठाकुर, प्रमोद सिंघानिया, वीरेंद्र प्रसाद अादि शामिल हुए.
आजसू : रोड शो कर रहे हैं प्रत्याशी, लगाया जोर
रांची. आजसू पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जोर लगा दिया है़ मेयर प्रत्याशी कुसुम रंजीता सिंह मुंडा और डिप्टी मेयर प्रत्याशी मुनचुन राय ने राजधानी के विभिन्न इलाकों का दौरा किया़ डिप्टी मेयर प्रत्याशी ने कोकर के कई मुहल्ले में पदयात्रा की और लोगों से समर्थन मांगा़ श्री राय ने भगवान बिरसा मुंडा की समाधि पर पुष्प अर्पित की़ मौके मारवाड़ी भवन में व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापारियों को आतंक से मुक्ति दिलाएंगे एवं रांची ट्रांसपोर्टरों के लिए ट्रांसपोर्ट भवन के निर्माण की बात कही़
कांग्रेस प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान
रांची : कांग्रेस के उप महापौर प्रत्याशी डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ अरगोड़ा, पिपराटोली, चापू टोली, पंचम नगर, ढिपरा टोली, इलाही नगर, टंकरी स्कूल, हरमू, भिट्ठा मुहल्ला, लोआडीह समेत अन्य इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट मांगा. इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव भी उनके साथ थे.
डॉ गुप्ता के समर्थन में पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव ने कडरू, एजी कॉलोनी, मेकॉन कॉलोनी, एजी मोड, अशोक नगर आदि क्षेत्रों में अभियान चलाकर वोट देने की अपील की. दूसरी तरफ, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह कार्यालय प्रभारी संजय पांडेय, असंगठित कामगार कांग्रेस के महासचिव अजय राय के नेतृत्व में वर्द्धमान कम्पाउंड, धोबी घाट, नवीन मित्र रोड, सर्कुलर रोड, केएम मल्लिक रोड एवं लालपुर चौक में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. कांग्रेस नेता निरंजन शर्मा, आनंद जालान, रिंकू तिवारी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे और कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाने की बात कही.
वर्षा गाड़ी ने चलाया अभियान
झामुमो महापौर प्रत्याशी वर्षा गाड़ी ने कांके मिसिर गोंदा में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनक नायक के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला गया. कहा कि उन्हें एक मौका चाहिए. वे जनता की आवाज बनकर दिखायेंगी. संगीता देवी, आशा देवी, सीमा देवी, सीता देवी, बीरू उरांव, अजीत हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
