एसएसपी ने गठित की नौ टीमें, अलग-अलग जगहों पर हुई तैनाती
रांची : नगर निगम चुनाव के दौरान दो लाख से अधिक कैश लेकर चलनेवालों पर पुलिस की नजर रहेगी. इसके लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने नौ टीमों का गठन किया है, जिन्हें नौ अलग-अलग जगहों पर तैनात किया गया है.
एसएसपी ने टीम में शामिल सदस्यों को निर्देश है कि अगर कोई व्यक्ति चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकद और अवैध शराब ले जा रहा है या कोई संदेहास्पद वस्तु ले जा रहा है, तो इस पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी नजर रखें. वाहन और व्यक्ति की तलाशी लें. बिना कागजात के अगर कोई दो लाख से अधिक कैश ले जा रहा है, तो उसके खिलाफ विधिपूर्वक कार्रवाई की जाये.
साथ ही इसकी सूचना आयकर विभाग के सहायक निदेश को दें. एसएसपी ने संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को गठित टीम के साथ समन्वय बना कर काम करने को कहा है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार चुनाव को लेकर विधि-व्यवस्था से संबंधित प्रत्येक बिंदुओं पर निगरानी रखी जा रही है. चुनाव के लिए रांची जिला में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी.
टीम में ये होंगे शामिल
एसएसपी द्वारा गठित की गयी टीम में एक पुलिस अफसर, चार जवान और एक मजिस्ट्रेट को शामिल किया गया है. इनका काम संबंधित क्षेत्र से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की तलाशी लेना है.
इन जगहों पर तैनाती
तुपुदाना चौक, नया सराय जोड़ा तालाब के पास, कटहल मोड़ चौक, पंडरा बाजार समिति, रॉक गार्डेन, चिरौंदी पेट्रोल पंप के पास, बूटी चौक, नामकुम में जोरार के पास, रांची-टाटा मार्ग पर नामकुम बाजार के पास.
दिन भर चलता रहा इवीएम सील करने का काम
रांची : 16 अप्रैल को होने वाले रांची नगर निकाय और बुंडू नगर पंचायत चुनाव को लेकर इवीएम सील करने की प्रक्रिया बुधवार को पूरे दिन चलती रही. दोपहर 12 बजे डीसी राय महिमापत रे ने मोरहाबादी बिरसा स्टेडियम में इवीएम सीलिंग का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त है.
अगर आवश्यकता पड़ी तो और भी सुरक्षाकर्मी लगाये जा सकते हैं. उन्होंने इवीएम सीलिंग कार्य में तेजी लाने के लिए और अधिक कर्मियों को लगाने का निर्देश दिया. फिलहाल, करीब 65 जनसेवक,पारा शिक्षक व शिक्षक इवीएम सील कार्य में लगे हुए हैं
.
इवीएम सील करने वाले कर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था करने को कहा. इससे पूर्व सदर एसडीओ अंजलि यादव ने इवीएम सीलिंग का जायजा लिया. उन्होंने टैगिंग का भी मिलान करवाया. साथ ही इवीएम सीलिंग के संबंध में डीसी को सारी जानकारी दी. इस मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी गीता चौबे, पंचायती राज पदाधिकारी श्वेता गुप्ता, धनंजय कुमार, प्रभात भूषण, शैलेश कुमार, मनोज कुमार, वंदना भारती सहित सारे निर्वाची पदाधिकारी मौजूद थे.
10 टेबल इवीएम सील के लिये लगाये गये हैं
इवीएम सील के लिए मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 10 टेबल लगाये गये हैं. सभी टेबल में एक मास्टर ट्रेनर को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. डीसी ने 13 अप्रैल तक सील कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
