10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : खर्च में मेयर पद की वर्षा गाड़ी आगे हैं, तो डिप्टी मेयर पद के मुनचुन राय

रांची : रांची नगर निगम चुनाव में चुनाव प्रचार चरम पर है. प्रत्याशियों में पोस्टरवार भी जारी है. प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में किये जा रहे खर्च पर निगरानी रखी जा रही है. अब तक दूसरे चरण के प्रचार अभियान में हुए खर्च का ब्योरा प्रशासन को सौंप दिया है. पहले चरण के चुनाव प्रचार […]

रांची : रांची नगर निगम चुनाव में चुनाव प्रचार चरम पर है. प्रत्याशियों में पोस्टरवार भी जारी है. प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में किये जा रहे खर्च पर निगरानी रखी जा रही है. अब तक दूसरे चरण के प्रचार अभियान में हुए खर्च का ब्योरा प्रशासन को सौंप दिया है. पहले चरण के चुनाव प्रचार में हुए खर्च का ब्योरा देने की तिथि दो अप्रैल निर्धारित था वहीं, दूसरे चरण के खर्च का ब्योरा 7 अप्रैल को देना था.
अब तक जिन प्रत्याशियों ने दोनों चरणों में किये गये चुनाव प्रचार में हुए खर्च का ब्योरा सौंपा है, उनमें सबसे अधिक राशि खर्च करनेवाली महापौर पद के लिए झामुमो प्रत्याशी वर्षा गाड़ी ने अब तक 172301 रुपये खर्च किये हैं. जो सबसे अधिक है. जबकि, उप महापौर प्रत्याशियों में आजसू प्रत्याशी मुनचुन राय का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने 181250 रुपये खर्च किये हैं. प्रत्याशियों द्वारा दिये गये खर्च के ब्यूरो के अनुसार महापौर पद की भाजपा प्रत्याशी आशा लकड़ा दूसरे नंबर पर हैं.
इन्होंने चुनाव प्रचार में 1,26,334 रुपये खर्च किये हैं. वहीं, कांग्रेस समर्थित मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की द्वारा अब तक आयोग को अपने खर्च का ब्योरा नहीं दिया गया है. इसके अलावा मेयर पद के लिए आजसू के प्रत्याशी कुसुम रंजीता सिंह मुंडा द्वारा ने सबसे कम 11680 अब तक खर्च किये हैं.
उप महापौर प्रत्याशियों में झाविमो के प्रत्याशी उत्तम कुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. वे अब तक 129000 खर्च कर चुके हैं. जबकि, तीसरे स्थान पर झामुमो प्रत्याशी अशरफ खान हैं. इन्होंने अबतक 116654 रुपये चुनाव प्रचार में खर्च किये हैं. ज्ञात हो कि निर्वाचन आयोग द्वारा मेयर और डिप्टी मेयर के आय व्यय का ब्याेरा जमा करने के लिए अब 13 व 27 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है.
उप महापौर के चार प्रत्याशियों को शो कॉज : उप महापौर में निर्दलीय उम्मीदवार लखपति कुमार साहू, बसपा के प्रत्याशी आजम अहमद व तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कुमार पांडेय द्वारा खर्च का ब्योरा अब तक नहीं दिया गया है. इसको लेकर उप महापौर के निर्वाची पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता ने सभी प्रत्याशियों को शो-कॉज जारी किया है. साथ ही इस संबंध आयाेग पर्यवेक्षक को इसकी सूचना भेजने की कार्रवाई की जायेगी.
खर्च की अधिकतम सीमा इस प्रकार है
नगर निगम
10 लाख से अधिक आबादी
मेयर 25 लाख
डिप्टी मेयर 25 लाख
वार्ड पार्षद पांच लाख
10 लाख से कम आबादी
मेयर 15 लाख
डिप्टी मेयर 15 लाख
वार्ड पार्षद तीन लाख
नगर परिषद
एक लाख से कम आबादी
अध्यक्ष छह लाख
उपाध्यक्ष छह लाख
वार्ड पार्षद डेढ़ लाख
40 हजार से अधिक आबादी
अध्यक्ष पांच लाख
उपाध्यक्ष पांच लाख
वार्ड पार्षद एक लाख
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel