रांची/ कांके : पिठोरिया के बाढ़ू निवासी जमीन कारोबारी व टेलर साबिर हुसैन व उसके भाई आमिर हुसैन के घर पर गुरुवार की देर रात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. फायरिंग करनेवाले तीन नकाबपोश बताये जा रहे हैं.
फायरिंग के बाद आमिर ने एक अपराधी का रिवॉल्वर पकड़ लिया़ लेकिन अपराधियों ने उसे गिरा दिया. इस छीना-झपटी में गिरने से अामिर को चोट लगी है़ साबिर हुसैन के घर के दरवाजे पर सीसीटीवी भी लगा हुआ है़ जानकारी के मुताबिक साबिर व आमिर वाहन घर पहुंचे व दरवाजा खोल ही रहे थे, उसी समय फायरिंग हुई़ साबिर की कांके पोटपोटो नदी पुल के समीप मैक्सिको टेलर्स नाम की दुकान है़
जबकि आमिर नवाटोली में प्रज्ञा केंद्र चलाता है़ बताया जाता है कि जब से साबिर हुसैन ने जमीन का कारोबार शुरू किया है, उस पर कई बार हमला हो चुका है़ 12 जून 2017 को भी बाढु चौक पर लोहरदगा निवासी सज्जाद खान के पांच आदमी मुख्तार, बहाव मंसूरी, इरशाद अंसारी उर्फ भोला, शेर मोहम्मद अंसारी व सइद खान ने उस पर गोली चलायी थी़ इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, लेकिन बाद में समझौता हो गया था़ घटना के काफी देर बाद पिठोरिया पुलिस पहुंची व घटना की जानकारी ली़