23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AIIMS में लालू के इलाज के लिए छह चिकित्सकों की टीम गठित, शुगर लेवल थोड़ा बढ़ा हुआ

नयी दिल्ली/रांची : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए छह चिकित्सकों की एक मेडिकल टीम का गठन किया है. लालू को 29 मार्च को यहां एम्स में भर्ती कराया गया है. चिकित्सा विभाग के प्रमुख डाॅ नवीत विग की अध्यक्षता में इस टीम का गठन […]

नयी दिल्ली/रांची : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) प्रशासन ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए छह चिकित्सकों की एक मेडिकल टीम का गठन किया है. लालू को 29 मार्च को यहां एम्स में भर्ती कराया गया है.

चिकित्सा विभाग के प्रमुख डाॅ नवीत विग की अध्यक्षता में इस टीम का गठन किया गया है और इसमें सर्जरी, कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभागों के चिकित्सक शामिल हैं. लालू को एम्स के पुराने निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. एम्स के एक चिकित्सक ने कहा,‘उनकी हालत स्थिर है. उनकी शर्करा का स्तर थोड़ा अधिक है और उनके गुर्दे में कुछ संक्रमण है.’ रांची में चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे लालू को विशेष इलाज के लिए यहां एम्स में भर्ती कराया गया था. उन्हें रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ने एम्स के लिए रेफर किया था. राजद प्रमुख को बेचैनी की शिकायत के बाद 17 मार्च को रिम्स में भर्ती कराया गया था. वह बिरसा मुंडा जेल में बंद थे.

सीबीआई की विशेष अदालत से एम्स में इलाज कराने की अनुमति मिलने के बाद वह 17 मार्च को राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए थे. चारा घोटाला मामले में शुरुआत से लालू की पैरवी कर रहे उनके वकील चितरंजन सिन्हा ने कहा कि 69 वर्षीय नेता मधुमेह, रक्तचाप से पीड़ित हैं और क्रीटनाइन का स्तर बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा, ‘उनकी स्थिति उड़ान भरने लायक नहीं थी और रिम्स के चिकित्सकों ने उन्हें ट्रेन से जाने की सलाह दी थी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें