22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जलने के बाद अस्पताल में सेवानिवृत्त शिक्षिका की हुई मौत, अब मौत पर उठ रहे हैं कई सवाल

रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर गृह विज्ञान की सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो सत्यभामा मिश्र (83 वर्ष) की इलाज के क्रम में कटहल मोड़ स्थित देवकमल अस्पताल में मौत हो गयी. कांके रोड के आनंदपुरम लेन स्थित अपने पुत्र प्रभात कुमार मिश्र के आवास पर गंभीर रूप से जलने के बाद उन्हें 19 मार्च को पहले गांधीनगर […]

रांची : रांची विवि स्नातकोत्तर गृह विज्ञान की सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो सत्यभामा मिश्र (83 वर्ष) की इलाज के क्रम में कटहल मोड़ स्थित देवकमल अस्पताल में मौत हो गयी. कांके रोड के आनंदपुरम लेन स्थित अपने पुत्र प्रभात कुमार मिश्र के आवास पर गंभीर रूप से जलने के बाद उन्हें 19 मार्च को पहले गांधीनगर व उसके बाद देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में डॉ अनंत सिन्हा की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था.
प्रो मिश्र 1996 से 1998 तक रांची विवि और रांची वीमेंस कॉलेज में गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष रह चुकीं थीं. इधर, गोंदा थाने में अस्वाभाविक मौत का मामला भी दर्ज हुआ है. उनका पोस्टमार्टम भी किया गया है. प्रो मिश्र की मौत पर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं.
बताया जाता है कि सत्यभामा मिश्र ने मौत से लगभग एक हफ्ते पूर्व गोंदा थाना और पुरुलिया रोड स्थित मानवाधिकार के कार्यालय में फोन पर शिकायत की थी. कहा था कि उन्हें उनके बेटे के घर से बाहर निकलना है.
मानवाधिकार टीम के सदस्य ललिता मुखर्जी व अशोक मुखर्जी उनसे मिलने कांके रोड स्थित आवास व अस्तपाल भी पहुंचे थे. इधर, इस संबंध में कोल इंडिया के पूर्व कर्मी प्रभात कुमार मिश्र (62 वर्ष) ने बताया कि पूजा के क्रम में आरती से उनकी मां के कपड़े में आग लग गयी थी. मुझ पर लगाया जा रहा आरोप निराधार है़
एक तो मेरी मां की मौत हो गयी है. उसके बाद इस प्रकार का आरोप लगाना मेरे लिए दु:खद है और मेरे प्रतिष्ठा के खिलाफ है़ वहीं गोंदा थाना प्रभारी अनिल द्विवेदी ने कहा कि अनुसंधान के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें