34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

SC/ST एक्ट :आदिवासी संगठनों का आज भारत बंद, इन पार्टियों व संगठनों ने किया समर्थन, रांची के ये स्‍कूल रहेंगे बंद

नयी दिल्ली : एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को लेकर सोमवार को दलित और आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इसके मद्देनजर कई राज्यों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. इस बीच केंद्र सरकार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल कर सकती है. सूत्रों के […]

नयी दिल्ली : एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले को लेकर सोमवार को दलित और आदिवासी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. इसके मद्देनजर कई राज्यों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं.
इस बीच केंद्र सरकार सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय कानून मंत्रालय ने एससी/एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने को मंजूरी दे दी है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कुछ मामलों में एससी/एसटी एक्ट के बेजा इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए इसके तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी नहीं किये जाने का आदेश दिया था.
मालूम हो कि लोजपा प्रमुख राम विलास पासवान और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत के नेतृत्व में एनडीए के एससी और एसटी सांसदों ने इस कानून के प्रावधानों को कमजोर किये जाने के शीर्ष न्यायालय के फैसले पर चर्चा के लिए पिछले हफ्ते पीएम मोदी से मुलाकात की थी.
राजधानी में भारत बंद के दौरान 500 से अधिक जवान रहेंगे तैनात
बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम को बनाया गया कैंप जेल
थानेदार रहेंगे गश्ती में, कानून तोड़ने वाले पर होगी कार्रवाई
रांची : एसटी-एससी एक्ट में संशोधन के विरोध में दो मार्च को भारत बंद के दौरान राजधानी में सुरक्षा- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो, इसे लेकर रविवार को सिटी एसपी अमन कुमार ने अपने कार्यालय में शहरी क्षेत्र के सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक की. उन्होंने थानेदारों को निर्देश दिया कि विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई करें.
थानेदार सुबह से एलर्ट रहते हुए सूचना एकत्र कर निरोधात्मक कार्रवाई करें. डीएसपी रैंक के अफसरों को फील्ड में रहकर विधि- व्यवस्था संभालने का निर्देश दिया. सिटी एसपी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी. सुरक्षा-व्यवस्था में पुलिस के 500 जवान विभिन्न चौक- चौराहों में सोमवार की सुबह से ही तैनात कर दिये जायेंगे. विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले को गिरफ्तार कर रखने के लिए बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम को कैंप जेल बनाया गया है.
भारत बंद को जन अधिकार पार्टी झारखंड का समर्थन
जन अधिकार पार्टी झारखंड ने भी भारत बंद का समर्थन किया है़ इसकी जानकारी सभी जिला और प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियाें को दे दी गयी है़ पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक के निर्देशानुसार सभी साथियों से आग्रह किया गया है कि सभी जिले के साथी झंडा बैनर के साथ भारत बंद को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दे़ं यह जानकारी जन अधिकार पार्टी के प्रदेश संयोजक राजीव रंजन बंटी ने दी़
भाकपा ने दिया बंद को समर्थन
भाकपा ने दो अप्रैल को आहूत भारत बंद को समर्थन किया है. भाकपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भुवनेश्वर मेहता ने कहा है कि जन मुद्दों पर पार्टी हमेशा आगे आकर काम करती है.
केंद्रीय सरना समिति ने भारत बंद का समर्थन किया
केंद्रीय सरना समिति ने एसटी- एससी एक्ट व आरक्षण के मुद्दे पर दो अप्रैल के भारत बंद काे नैतिक समर्थन देने की घोषणा की है. यह जानकारी महासचिव संतोष तिर्की ने दी़
पार्टियों व संगठनों ने किया समर्थन
रांची : मंगलवार को एसटी-एससी संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है. एसटी-एससी उत्पीड़न कानून में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्र सरकार के खिलाफ बंद का आह्वान किया गया है.
बंद के समर्थन में झामुमो, कांग्रेस, झाविमो सहित कई दल सामने आये हैं. विपक्षी पार्टियों ने बंद का नैतिक समर्थन किया है. राजद व वामदलों के कार्यकर्ता भी बंद के समर्थन में उतरेंगे. इधर, कुरमी संघर्ष मोर्चा के शैलेंद्र महतो ने कहा कि बंद को लेकर उनके संगठन का भी समर्थन होगा. आदिवासी-कुरमी महासभा के ललित महतो ने भी बंद का समर्थन किया है़
आजसू पार्टी ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बीते दिनों अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (1989) में संशोधन आदेश के बाद से ही देशभर के दलित वर्ग में रोष बना हुआ है. पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा है कि यह विषय गंभीर एवं संवेदनशील है. सरकार ने इस पर संज्ञान नहीं लिया, तो इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं. सरकार को फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर करनी चाहिए़
ये स्कूल बंद रहेंगे
टेंडर हर्ट
संत माइकल्स स्कूल, प्राइमरी
संत माइकल्स स्कूल किड्स
शेरवुड एकेडमी बहूबाजार
भारत क्राउन पब्लिक स्कूल किशोरगंज व मधुकम
यूनिवर्सल स्कूल पंडरा व अरगोड़ा
शारदा ग्लोबल स्कूल
राइज एकेडमी हटिया
केबी एकेडमी, मेन रोड
नन्हे कदम
डीएवी नंदराज
इस्ट प्वाइंट स्कूल
संत थॉमस
सरस्वती शिशु मंदिर
डीएवी कपिलदेव
ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल
फ्लोरेंस नाइटएंगल स्कूल बिरसा चौक
संत कोलंबस स्कूल, हेहल, पंडरा व मुरमू
लिटिल फ्लावर, साकेत विहार, हरमू
चिरंजीवी प स्कूल, मोरहाबादी
एंजेल्स वर्ल्ड स्कूल, मेन रोड
भारत बंद को लेकर आदिवासी छात्र संघ ने निकाला मशाल जुलूस
एसटी, एससी व ओबीसी के अधिकारों को समाप्त करने की हो रही कोशिश
रांची : आदिवासी छात्र संघ रांची विश्वविद्यालय समिति व अन्य संगठनों ने दो अप्रैल भारत बंद को लेकर रांची विश्वविद्यालय परिसर से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला़ एसीएस विवि समिति के अध्यक्ष संजय महली व अन्य ने कहा कि आरएसएस व बीजेपी सरकार द्वारा एसटी, एससी व ओबीसी के संविधान प्रदत्त संवैधानिक अधिकारों को समाप्त करने और मनुस्मृति लागू करने की साजिश की जा रही है़
अस्पृश्यता व भेदभाव का अंत करने के लिए एसटी-एससी अत्याचार निवारण अधिनियम में संशोधन के तहत समाप्त करने की कोशिश हो रही है़ यह एसटी, एससी व ओबीसी के साथ अन्याय है़ इसका प्रमुख कारण न्यायपालिका में आरक्षण का नहीं होना है़
इस अवसर पर आरपी रंजन, जॉन मिंज, द्वारिका दास, नरोत्तम मुंडा, मनोज उरांव, कुलदीप, मुकेश, अजय कुमार भगत, राजेश भगत, सुमन उरांव, सीतामणि कुमारी, राधा कुमारी, रूही कुमारी, अनिता कुमारी, सुलेखा स्वांसी, प्रदीप तिग्गा, दिनेश भगत आदि उपस्थित थे़
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें