14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : जेल प्रबंधन के खर्च पर एम्स भेजे गये लालू, रिम्स के डॉक्टरों को कहा धन्यवाद, कई राजद नेता भी गये दिल्ली

राजधानी से दिल्ली ले जाया गया राजद सुप्रीमो को, स्टेशन पर कार्यकर्ताओं का किया अभिवादन रांची : रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (एच वन के ए केबिन) से बुधवार को लालू प्रसाद बेहतर इलाज कराने के लिए दिल्ली रवाना हुए. उनके साथ बिहार के विधायक भोला प्रसाद,असगर अली व रामाकांत तिग्गा भी गये. इसी कोच के […]

राजधानी से दिल्ली ले जाया गया राजद सुप्रीमो को, स्टेशन पर कार्यकर्ताओं का किया अभिवादन
रांची : रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (एच वन के ए केबिन) से बुधवार को लालू प्रसाद बेहतर इलाज कराने के लिए दिल्ली रवाना हुए. उनके साथ बिहार के विधायक भोला प्रसाद,असगर अली व रामाकांत तिग्गा भी गये.
इसी कोच के सी केबिन में जनार्दन पासवान, संजय सिंह यादव, अन्नपूर्णा देवी व शंभु पासवान का भी रिजर्वेशन था. सभी को एचअो कोटा से सीट आरक्षित किया गया है. दिल्ली रवाना होने के क्रम में लालू प्रसाद ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. उनके सैकड़ों समर्थक रांची रेलवे स्टेशन पहुंचे हुए थे. कार्यकर्ता जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे. उनके साथ जा रहे विधायक भोला यादव ने कहा कि हमलोग उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली लेकर जा रहे हैं.
दो पुलिस पदाधिकारी व पांच जवान साथ गये : लालू की सुरक्षा में दो पुलिस पदाधिकारी व पांच जवान उनके साथ दिल्ली गये. इलाज के क्रम में उनके साथ रहेंगे और उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
बैटरी चालित रिक्शा से गये कोच तक
लालू प्रसाद वीआइपी लाउंज से बैटरी चालित रिक्शा से कोच तक गये. मालूम हो कि उनका कोच लोहरदगा इंड की तरफ लगा था. प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर सुरक्षा के मद्देनजर जवानों ने घेराबंदी कर रखी थी.
ट्रेन में लालू के खाने के लिए विशेष व्यवस्था : ट्रेन में लालू के खाने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. उनके लिए हरी सब्जी से लेकर अन्य कुछ उनकी पसंद का ले जाया गया. मालूम हो कि एसी वन में सफर करनेवाले यात्रियों को उनकी पसंद का भोजन दिया जाता है. इसको लेकर पैंट्री कार मैनेजर को भी दिशा निर्देश दिया गया.
थके-थके से लग रहे थे लालू : लालू काफी थके-थके से लग रहे थे. कार्यकर्ता उनसे कुछ बोलना चाह रहे थे, लेकिन वे इशारे में ही उनसे बात कर रहे थे. उनके अधिकतर बातों का जवाब भोला यादव दे रहे थे.
कड़ी सुरक्षा के बीच ले जाये गये राजद नेता
रिम्स के डॉक्टरों ने जाते समय लालू से कहा, गुडलक
कार्डियोलॉजी में भर्ती लालू प्रसाद को इलाज कर रहे है प्रो डॉ उमेश प्रसाद व एसोसिएट प्रोफेसर को लालू प्रसाद ने जाते वक्त धन्यवाद कहा. डॉक्टरों ने डिस्चार्ज पेपर बनाने के बाद लालू काे गुड लक कहा. इस पर लालू ने डॉक्टरों को थैंक्यू कहा.
जेल प्रबंधन के खर्च पर गये दिल्ली
जेल अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद जेल प्रबंधन के खर्च पर दिल्ली गये है़ं लालू पर जो भी खर्च होगा, उसका सारा खर्च जेल प्रबंधन वहन करेगा़ साथ ही 15 दिन के बाद लालू प्रसाद की हेल्थ का स्टेटस भी देनेकाे कहा गया है़ जेल प्रबंधन उस स्टेटस को अदालत को भेजेगा़
लालू के साथ कई राजद नेता गये दिल्ली
रांची : लालू प्रसाद समेत अन्य नेता कूपन के सहारे दिल्ली गये हैं. बिहार के विधायक भोला यादव, असगर अली, जनार्दन पासवान, पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व संजय सिंह यादव का टिकट रेलवे ट्रेवल कन्सेशन (आरटीसी) कूपन से कटा है. सभी लोगों का टिकट रांची से नयी दिल्ली तक का बना है. इसके अलावा पुलिस अधिकारी रामा तिग्गा का टिकट नगद में बना है. रेलवे की अोर से सात लोगों की सीट एचअो कोटा से आरक्षित की गयी है. वहीं शंभु पासवान भी इसी केबिन में हैं. उनका इ टिकट बना हुआ है. वे सामान्य नागरिक हैं या नेता इसकी जानकारी नहीं है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें