22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपर व लोअर वर्द्धमान कंपाउंड इलाके को दो सप्ताह से नहीं मिल रहा पानी

रांची : राजधानी के प्रमुख इलाके में पिछले 15 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. खासकर अपर और लोअर वर्द्धमान कंपाउंड, काली मंदिर रोड, देबुका नर्सिंग होम रोड, जतिन चंद्र रोड, नवीन मित्रा लेन, होली क्राॅस कॉन्वेंट रोड, ज्ञान रंजन पथ, गुलमोहर पार्क रोड व धोबी घाट जैसे इलाकों में पानी की […]

रांची : राजधानी के प्रमुख इलाके में पिछले 15 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. खासकर अपर और लोअर वर्द्धमान कंपाउंड, काली मंदिर रोड, देबुका नर्सिंग होम रोड, जतिन चंद्र रोड, नवीन मित्रा लेन, होली क्राॅस कॉन्वेंट रोड, ज्ञान रंजन पथ, गुलमोहर पार्क रोड व धोबी घाट जैसे इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है.

इलाके के लोग जब कनीय अभियंता को फोन करते हैं, तो वे फोन नहीं उठाते. कभी बात भी होती है, तो रुक्का प्लांट में पंप की खराबी, बिजली की समस्या या मैन पावर की कमी बताकर बात को टाल देते हैं. बताया गया कि इन इलाकों में आमतौर पर सुबह सात बजे से आठ बजे तक ही जलापूर्ति होती है. वह भी सप्ताह में एक या दो दिन केवल 15 मिनट के लिए ही. सप्ताह में चार से पांच दिन तक लोग पानी के लिए बोरिंग पर निर्भर हैं. कहा गया कि पानी में प्रेशर न होने की वजह से इन इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पाती.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्कुलर रोड और वर्द्धमान कंपाउंड के अंदर कई ऐसी जगह हैं, जहां पानी की लीकेज है या लोग पानी की चोरी कर रहे हैं. पर विभाग को शिकायत किये जाने के बाद भी न तो लीकेज ठीक किया गया है और न ही अनधिकृत जगह पर चोरी रोकी गयी है.
खरीदना पड़ रहा है पानी : स्थिति यह है कि इस इलाके के लोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. वहीं, कई बार लोग बिना स्नान किये हुए काम पर जा रहे हैं. जो संपन्न हैं, उनका काम तो किसी तरह चल जा रहा है, लेकिन जो गरीब लोग इस इलाके में रहते हैं, उन्हें दो से तीन किमी दूर जाकर चापानल या अन्य स्रोतों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. इस बाबत जब बूटी के कार्यपालक अभियंता से पूछा गया, तो उन्होंने फोन पर बात ही नहीं की.
किससे कहें अपनी पीड़ा
हफ्ते में एक या दो दिन केवल 15 मिनट के लिए होती है जलापूर्ति
शिकायतें सुनने के लिए लोगों का फोन नहीं उठाते कनीय अभियंता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें