रांची : नगर निगम चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने पत्ते खोल दिये है़ं भाजपा व कांग्रेस ने मेयर-डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है़ वहीं झामुमो ने मेयर और आजसू ने डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार उतारा है. भाजपा ने पुराने चेहरे पर फिर से दांव लगाया है़
एक बार फिर से आशा लकड़ा को मेयर और संजीव विजयवर्गीय को डिप्टी मेयर का उम्मीदवार बनाया है़ कांग्रेस ने अजय तिर्की को मेयर और डॉ राजेश गुप्ता छोटू को डिप्टी मेयर का उम्मीदवार बनाया है़ं वहीं झामुमो ने पिछले चुनाव में मेयर की प्रत्याशी रहीं वर्षा गाड़ी को दुबारा मौका दिया है़ झामुमो अब तक डिप्टी मेयर का प्रत्याशी तय नहीं कर पाया है. वहीं आजसू ने मुनचुन राय को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया है़
रांची नगर निगम
पार्टी मेयर प्रत्याशी डिप्टी मेयर प्रत्याशी
भाजपा आशा लकड़ा संजीव विजयवर्गीय
कांग्रेस अजय तिर्की डॉ राजेश गुप्ता छोटू
झामुमो वर्षा गाड़ी ———-
आजसू ——- मुनचुन राय
