17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वासंतिक नवरात्र शुरू, आज ब्रह्मचारिणी की पूजा, ऐसे करें मां की आराधना

रांची : वासंतिक नवरात्र रविवार से शुरू हो गया. इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी अौर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की. प्रात:काल से ही पूजा-अर्चना की तैयारी शुरू कर दी गयी थी. घरों, मंदिरों व पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ मां की आराधना शुरू हो गयी. रविवार […]

रांची : वासंतिक नवरात्र रविवार से शुरू हो गया. इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी अौर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की. प्रात:काल से ही पूजा-अर्चना की तैयारी शुरू कर दी गयी थी.
घरों, मंदिरों व पूजा पंडालों में कलश स्थापना के साथ मां की आराधना शुरू हो गयी. रविवार को शाम 06.09 बजे से द्वितीया तिथि लग गयी, जो सोमवार को सायं 05.44 बजे तक रहेगी. इस दिन मां के दूसरे स्वरूप ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा की जायेगी.
कई लोगों ने उपवास कर मां की अाराधना शुरू की : नवरात्र के अवसर पर कई लोगों ने उपवास रख कर मां की आराधना की. वहीं, शाम में मां की आरती उतार कर फलाहार किया. कई लोगों ने सेंधा नमक से बना भोजन ग्रहण किया. वहीं, कई भक्त जल के सहारे उपवास रख कर मां की आराधना कर रहे हैं.
दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ : नवरात्र शुरू होते ही रांची के विभिन्न दुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मां से सुख-समृद्धि की कामना की. मेन रोड, रातू रोड, अपर बाजार, डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक, हरमू रोड, चुटिया, कांके रोड, बरियातू रोड, बूटी मोड़, कोकर, कांटाटोली, नामकुम, इटकी रोड, पिस्का मोड़ सहित अन्य जगहों पर स्थित दुर्गा मंदिर में काफी संख्या में भक्त पूजा-अर्चना के लिए आये थे.
मां को चुनरी व प्रसाद अर्पित किये गये. वहीं, दूसरी ओर रांची में रह रहे महाराष्ट्र के लोगों ने गुड़ी पड़वा का त्योहार मनाया. घरों को सजा-संवार कर नया झंडा लगाया अौर भगवान की पूजा-अर्चना कर सबकी मंगलकामना व समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इसके बाद घरों में विशेष पकवान बनाये गये, जिसका लोगों ने आनंद लिया.
श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष पूजा, भगवान के विश्वरूप का दर्शन कराया गया
रांची : श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में नववर्ष पर रविवार को विशेष पूजा-अर्चना की गयी. सुबह 4:30 बजे से ही अनुष्ठान शुरू हुआ. भक्तों को भगवान के विश्वरूप का दर्शन कराया गया. इसके बाद दूध, दही, गंगाजल, नारियल जल, हल्दी, चंदन, शहद व केसर से भगवान का महाभिषेक किया गया. मंदिर व भगवान को फूलों से सजाया गया था.
अर्चक सत्यनारायण गौतम ने श्रुति व स्मृति आदि की स्तुति की. एन रामास्वामी ने वर्षफल सुनाया. आयोजन को सफल बनाने में रामअवतार नारसरिया, ज्ञान प्रकाश बुधिया, धनश्याम दास शर्मा, कन्हैया लाल लोहिया, अनीश अग्रवाल, रामवृक्ष साहू, सुशील लोहिया, एन रामास्वामी, गौरी शंकर साबू, विनय धरनीधरका, रंजन सिंह, विजय अग्रवाल आदि का सहयोग रहा.
डोरंडा में महाआरती
रांची : श्री महावीर मंडल डोरंडा केंद्रीय समिति द्वारा चैत्र नवरात्र के अवसर पर झंडा चौक के समीप महाआरती का आयोजन किया गया. इससे पूर्व पंडित आशुतोष मिश्र की अोर से भजन पेश किया गया. तत्पश्चात 501 महिलाएं द्वारा महाआरती की गयी. इस अवसर पर खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, रांची महावीर मंडल के मंत्री ललित ओझा, महानगर दुर्गा पूजा समिति के मुनचुन राय, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, राजेश गुप्ता छोटू, अजय नाथ शाहदेव, महावीर मंडल डोरंडा के अध्यक्ष संजय पोद्दार, महामंत्री पप्पू वर्मा, योगेश्वर दुबे, अंकित सिंह, मनोज नायक सहित अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद खीर भोग का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें