Advertisement
हेहल-हरमू सड़क के लिए जल्द होगा भूमि अधिग्रहण
रांची : हेहल से हरमू जानेवाली सड़क के लिए भू-अर्जन का कार्य जल्द कर लिया जायेगा. इस मार्ग का निर्माण हो रहा है, लेकिन अभी तक भू-अर्जन का काम नहीं किया गया है. यहां तक कि रैयतों की कितनी जमीन ली जा रही है, यह भी उन्हें नहीं बताया गया है. ऐसे में बार-बार वहां […]
रांची : हेहल से हरमू जानेवाली सड़क के लिए भू-अर्जन का कार्य जल्द कर लिया जायेगा. इस मार्ग का निर्माण हो रहा है, लेकिन अभी तक भू-अर्जन का काम नहीं किया गया है. यहां तक कि रैयतों की कितनी जमीन ली जा रही है, यह भी उन्हें नहीं बताया गया है.
ऐसे में बार-बार वहां सड़क बनाने का विरोध हो रहा है. इसे देखते हुए पथ निर्माण विभाग ने पहल की है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी से भी इस संबंध मे बातचीत की है. पथ निर्माण विभाग का कहना है कि भू-अर्जन के लिए राशि दे दी गयी है. अधिकारियों से बातचीत के बाद अब समस्या हल हो जायेगी. जल्द ही भू-अर्जन का कार्य किया जायेगा. रैयतों के साथ भी इस संबंध में बैठक की गयी है. उन्हें भी मामले से अवगत कराया गया है. आश्वासन दिया गया है कि उनकी जमीन प्रावधान के तहत ली जायेगी. इसके लिए उन्हें उचित मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement