22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : राज्यसभा चुनाव में भाजपा से समीर व कांग्रेस से धीरज मैदान में, दूसरी सीट के लिए भाजपा कर रही विचार

रांची :झारखंड में राज्यसभा चुनाव की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में होंगे. भाजपा ने पूर्व विधायक समीर उरांव को मैदान में उतारा है. पार्टी ने एक और उम्मीदवार देने की घोषणा की है. बताया जाता है कि पार्टी प्रदीप सोंथालिया को दूसरी सीट के लिए मैदान में उतार सकती है. कांग्रेस ने […]

रांची :झारखंड में राज्यसभा चुनाव की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में होंगे. भाजपा ने पूर्व विधायक समीर उरांव को मैदान में उतारा है. पार्टी ने एक और उम्मीदवार देने की घोषणा की है. बताया जाता है कि पार्टी प्रदीप सोंथालिया को दूसरी सीट के लिए मैदान में उतार सकती है.
कांग्रेस ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू को विपक्ष का साझा उम्मीदवार बनाया है. भाजपा की अोर से एक और उम्मीदवार दिये जाने पर 23 मार्च को वोटिंग तय हो जायेगी. राज्यसभा चुनाव में 80 विधायक वोटिंग करेंगे. एक उम्मीदवार को जीत के लिए 27 वोट चाहिए. भाजपा के प्रत्याशी समीर उरांव लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं.
फिलहाल वह भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रभारी हैं. सिसई विधानसभा के विधायक भी रह चुके हैं. 10 साल तक संघ में प्रचारक की भूमिका भी निभायी है. 2005 में विधायक चुने गये थे.
2009 में चुनाव हार गये थे. 2014 में पार्टी ने बिशुनपुर से उम्मीदवार बनाया था, पर चुनाव हार गये थे. प्रदीप सोंथालिया भी लंबे समय से पार्टी से जुड़े रहे हैं. वह व्यवसायी भी हैं. विपक्ष के साझा उम्मीदवार धीरज साहू पहले भी राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. लंबे समय तक प्रदेश कांग्रेस में कोषाध्यक्ष का पद संभाला है. जाने-माने व्यावसायिक परिवार से संबंध रखते है़ं
आज दाखिल करेंगे नामांकन
सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन का आखिरी दिन है़ दिन के 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है. सभी प्रत्याशी साेमवार को अपना परचा भरेंगे़
राज्यसभा चुनाव : 23 को वोट, 80 िवधायक करेंगे मतदान
जीत के लिए चाहिए 27 वोट
सत्ता पक्ष
भाजपा 43
आजसू 04
कुल 47
भाजपा को जिन पर भरोसा : भानु प्रताप शाही, गीता कोड़ा, एनोस एक्का (इन्होंने पहले भी दिया है साथ)
नोट : भाजपा की एक सीट पर जीत तय. दूसरी सीट के लिए सात वोट की आवश्यकता. भानु, गीता और एनोस का साथ मिला, ताे मात्र चार वोट की जरूरत
विपक्ष
झामुमो 18
कांग्रेस 07
झाविमो 02
कुल 27
विपक्ष को जिन पर भरोसा : राजकुमार यादव (माले), मासस- अरूप चटर्जी (मासस), बसपा – कुशवाहा शिवपूजन मेहता (बसपा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें