Advertisement
झारखंड : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से़, पहली बार सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा
कदाचार करते पकड़े जाने पर दो हजार जुर्माना व जेल भी जाना पड़ सकता है रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा आठ मार्च से शुरू होगी. जैन ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. जिलों को प्रश्न पत्र सह उत्तर व अन्य आवश्यक सामग्री भेज दिये गये हैं. राज्य भर में मैट्रिक के 431734 […]
कदाचार करते पकड़े जाने पर दो हजार जुर्माना व जेल भी जाना पड़ सकता है
रांची : मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा आठ मार्च से शुरू होगी. जैन ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. जिलों को प्रश्न पत्र सह उत्तर व अन्य आवश्यक सामग्री भेज दिये गये हैं. राज्य भर में मैट्रिक के 431734 परीक्षार्थी के लिए 954 व इंटर के 316369 परीक्षार्थी के लिए 436 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. यह जानकारी जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. राज्य में पहली बार सीसीटीवी की निगरानी में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा होगी.
श्री सिंह ने बताया कि इंटर साइंस संकाय में 92073, वाणिज्य संकाय में 40173 व कला संकाय में 184123 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जैक अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में यथासंभव मैट्रिक का परीक्षा केंद्र प्रखंड व इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर बनाया गया है. परीक्षा केंद्र उपायुक्त की अनुशंसा के आलोक में बनाया गया है. इस वर्ष मैट्रिक व इंटर के पंजीयन से लेकर प्रवेश पत्र वितरण तक सभी कार्य ऑनलाइन किये गये हैं. परीक्षा पर नजर रखने के लिए रांची में 12 व शेष जिलों में दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे. पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट जैक को देंगे. परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर दो हजार जुर्माना व जेल भी जाना पड़ सकता है. मौके पर जैक के सचिव रजनीकांत वर्मा, परीक्षा नियंत्रक सत्यजीत कुमार उपस्थित थे.
कई केंद्रों में नहीं लगे सीसीटीवी राज्य में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आठ मार्च से परीक्षा शुरू हो रही. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाये जाने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद भी बुधवार शाम तक अधिकतर जिलों में सभी केंद्रों पर सीसीटीवी नहीं लगाया गया था. इस संबंध में पूछे जाने पर रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया चल रही है. परीक्षा शुरू होने के पूर्व सीसीटीवी लगा दिया जायेगा.
सीसीटीवी के लिए जिलों को मिले 10-10 लाख
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगाने की जिम्मेदारी संबंधित जिले के उपायुक्त को दी गयी है. सीसीटीवी लगाने के लिए प्रत्येक जिला को प्रथम चरण में 10-10 लाख रुपये दिये गये हैं. आवश्यकता अनुरूप आगे और राशि दी जायेगी. वैसे सरकारी विद्यालय जहां प्रति वर्ष परीक्षा होती है, उन केंद्रों पर सीसीटीवी स्थायी रूप से लगाया जा रहा है.
डीसी की अनुशंसा पर कुछ केंद्रों में बदलाव
जैक अध्यक्ष ने कहा कि उपायुक्त की अनुशंसा पर कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी पूर्व में ही जिलों को दे दी गयी थी. जैक की ओर से भी विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना परीक्षार्थी व विद्यालयों को दी गयी है. यह जिम्मेदारी संबंधित जिला के उपायुक्त व जिला शिक्षा पदाधिकारी की है कि वे इसकी जानकारी परीक्षार्थी व विद्यालय को दें.
जैक में बनाया गया नियंत्रण कक्ष
परीक्षा को लेकर जैक कार्यालय रांची, दुमका व मेदिनीगर में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. परीक्षा संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए अध्यक्ष कोषांग दूरभाष संख्या 0651-2261999, सचिव कोषांग 0651-2261183 परीक्षा नियंत्रण कक्ष टोल फ्री नंबर18003456523 व 0651-6453346, 0651-6453348 पर संपर्क किया जा सकता है. क्षेत्रीय कार्यालय दुमका के नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष नंबर 06434-236134, 8969269055 व मेदिनीनगर में 9431169975 पर संपर्क किया जा सकता है.
दिव्यांग परीक्षार्थी को मिलेगा सह लेखक
मैट्रिक व इंटर के दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा नियमावली के प्रावधान के अनुरूप सह लेखक उपलब्ध कराया जायेगा. जैक ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
जिलावार मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थी एवं परीक्षा केंद्रों की सूची
मैट्रिक इंटर
जिला परीक्षार्थी केंद्र परीक्षार्थी केंद्र
रांची 36029 97 39334 42
गुमला 14717 31 8062 12
लोहरदगा 7225 15 3995 07
सिमडेगा 6939 16 4273 05
खूंटी 6226 19 4249 09
हजारीबाग 28740 58 24113 29
गिरिडीह 34196 67 19270 23
धनबाद 31695 101 27404 72
चतरा 16391 25 10162 14
बाेकारो 27069 50 23684 35
कोडरमा 11842 18 6732 06
रामगढ़ 14999 38 11389 21
पलामू 38648 59 28813 27
गढ़वा 21700 34 14027 14
लातेहार 10989 23 5727 09
दुमका 12679 31 8386 09
देवघर 15196 44 10214 20
साहेबगंज 12143 24 7387 08
पाकुड़ 6746 14 3812 04
गोड्डा 17333 31 10840 09
जामताड़ा 7545 17 4612 06
पूर्वी सिंहभूम 23701 70 20604 26
प.सिंहभूम 14350 39 10561 15
सरायकेला 13916 33 8719 14
कदाचार होने पर केंद्राधीक्षक पर होगी कार्रवाई : प्रधान सचिव
रांची : स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव एपी सिंह ने कहा कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा के दौरान किसी केंद्र पर कदाचार का मामला प्रकाश में आता है, तो वहां के केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी. अगर किसी वर्ग कक्ष में परीक्षार्थी कदाचार करते पकड़े जाते हैं, तो उस वर्ग कक्ष में वीक्षण कार्य के लिए तैनात शिक्षक पर भी कार्रवाई की जायेगी. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. शिक्षा सचिव ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें. प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का जो अतिरिक्त समय दिया जाता है, उसका सदुपयोग करें.
मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर डीइओ कार्यालय में बना कंट्रोल रूम
रांची. मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है. जिला शिक्षा अधिकारी रतन कुमार महावर ने बताया कि परीक्षा को लेकर स्टैटिक और फ्लाइंग स्क्वायड भी बनाया गया है. इसमें अंचल अधिकारी और संबंधित बीडीओ को रखा गया है. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सभी केंद्रों पर तैयारी की गयी है.
भाड़े के सीसीटीवी से होगी निगरानी
जिला प्रशासन का दावा है कि इस बार की परीक्षा पर भाड़े के सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. 79 विद्यालयों में सीसीटीवी लगाया
जाना था.
परीक्षा केंद्र पर शिक्षक व कर्मी नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल
रांची. मैट्रिक व इंटर परीक्षा को लेकर जैक ने दिशा-निर्देश जारी किया है. परीक्षा के दौरान केंद्र पर परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त शिक्षक से लेकर कर्मचारी तक मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
जैक द्वारा जारी दिशा-निर्देश
1 किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, वीक्षक व कर्मचारी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल का प्रयोग नहीं करेंगे.
2 केंद्राधीक्षक इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि उनके केंद्र से प्रश्न पत्र वायरल नहीं हो.
3 परीक्षा केंद्र में मुख्य प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की जांच की जाये.
4 परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व परीक्षार्थियों का परीक्षा हॉल में प्रवेश सुनिश्चित कराया जाये.
5 परीक्षार्थी किसी हाल में परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करें. 6 परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.परीक्षा केंद्रों के आसपास घूमते पाये जाने पर बिना वारंट होगी गिरफ्तारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement