Advertisement
झारखंड : हेमंत की पीठ थपथपा कर कांग्रेस ने दिया संदेश, झामुमो को साथ लाने के लिए फेंका पासा
रांची : राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के हाथ में कमान सौंपने के लिए कांग्रेस तैयार है़ झामुमो को साथ लाने के लिए कांग्रेस ने पासा फेंक दिया है़ हालांकि, इसके साथ ही कांग्रेस ने राज्यसभा की एक सीट पर दावेदारी भी कर दी है़ कांग्रेस राज्य में भाजपा के खिलाफ […]
रांची : राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के हाथ में कमान सौंपने के लिए कांग्रेस तैयार है़ झामुमो को साथ लाने के लिए कांग्रेस ने पासा फेंक दिया है़ हालांकि, इसके साथ ही कांग्रेस ने राज्यसभा की एक सीट पर दावेदारी भी कर दी है़ कांग्रेस राज्य में भाजपा के खिलाफ झामुमो के सहारे अपनी नैया पार करना चाहती है़
उधर, बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाली पार्टी झाविमो भी घिरी है़ कांग्रेस ने हेमंत सोरेन की पीठ थपथपा कर बाबूलाल मरांडी को भी संकेत दे दिया है़
ऐसे में झाविमो को यूपीए फोल्डर में आने की मजबूरी होगी़ क्योंकि झाविमो अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति मेें नहीं है़ झाविमो के अंदर एक खेमा यूपीए के साथ जाना चाहता है़ ऐसे में झामुमो अपनी शर्त पर ही झाविमो से बात करेगा़ संताल परगना के इलाके में दोनों दल कुछ सीटों को लेकर उलझ सकते है़ं उधर, राजद सहित यूपीए के छोटे दल स्वाभाविक रूप से यूपीए फोल्डर में होंगे़
बाबूलाल कुछ बोलने से कर रहे हैं परहेज : विपक्ष में बदलते राजनीतिक हालात से झाविमो ने किनारा करने की कोशिश की है़ हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लोकसभा व विधानसभा चुनाव लड़ने के कांग्रेस की सहमति पर पूछने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह दो दलों के बीच का मामला है़
वह राहुल गांधी और हेमंत सोरेन की बैठक में मौजूद नहीं थे़ इस बैठक में क्या तय हुआ है इसकी जानकारी नहीं है़ इसलिए फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है़ हालांकि श्री मरांडी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव को लेकर उनका स्टैंड साफ है़ विपक्ष के साझा प्रत्याशी को समर्थन देंगे़ हमारे पास केवल दो विधायक हैं, ऐसे में विपक्ष की ओर से जो विधायक होगा उसका साथ देंगे़ हम निर्णायक स्थिति में नहीं है़ं
चुनाव आयोग पहुंचे झामुमो और कांग्रेस नेता, राज्य सरकार की शिकायत की
नयी दिल्ली : राज्यसभा की दो सीटों के लिए 23 मार्च को होने वाले चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस व झामुमो के नेता दिल्ली में चुनाव आयोग पहुंचे़ झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कांग्रेस और झामुमो नेताओं ने पिछले चुनाव में सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए सरकार की शिकायत की़ साथ ही पिछले राज्यसभा चुनाव में सरकारी अधिकारियों की संदिग्ध भूमिका सामने आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर आयोग को ध्यान दिलाया़ इस बाबत श्री सोरेन ने कहा कि पिछले चुनाव में सरकारी अधिकारियों की भूमिका को देखते हुए चुनाव आयोग ने एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
अब जबकि फिर राज्यसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए दागी अधिकारियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से पिछले चुनाव में धांधली करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.
तब आयोग ने भरोसा दिया था कि इस मामले में जल्द ही उचित कदम उठाया जायेगा. प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सहित झामुमो के राज्यसभा सांसद संजीव कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement