9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : हेमंत ने लगाया भाजपा पर धन-बल व खरीद फरोख्त का आरोप, कहा, तेलंगाना के सीएम से हुई बात

गिरिडीह : भाजपा धन-बल व खरीद फरोख्त की राजनीति कर रही है. भाजपा सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा ने सरकारी संस्थाओं को अपनी जेब में कर लिया है. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव में षडयंत्र की बू आ रही है. उक्त बातें रविवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व […]

गिरिडीह : भाजपा धन-बल व खरीद फरोख्त की राजनीति कर रही है. भाजपा सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा ने सरकारी संस्थाओं को अपनी जेब में कर लिया है. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव में षडयंत्र की बू आ रही है. उक्त बातें रविवार को परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कही. वह झामुमो के स्थापना दिवस में भाग लेने के लिए गिरिडीह पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार छल प्रपंच कर रही है. देश में भाजपा को कैसे सत्ता से बाहर किया जाये, इसे लेकर झामुमो समेत अन्य तमाम दल चिंतन-मंथन कर रहे हैं.
भाजपा शासनकाल में बेरोजगारी व भुखमरी की समस्या है. उद्योग-धंधे चौपट हो गये हैं. बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवा पलायन कर रहे हैं. ऐसे में विपक्षी पार्टियों को एकजुट कर भाजपा को सत्ता से बाहर करने की रणनीति बन रही है.
यूपीए की बैठक में भाजपा को हराने की रणनीति बनी : यूपी में बसपा व सपा के बीच उपचुनाव को लेकर तालमेल के सवाल पर श्री सोरेन कहा कि पिछले दिनों यूपीए की बैठक में भाजपा को हराने की रणनीति बनी है.
उक्त बैठक में बसपा अध्यक्ष मायावती का भी सकारात्मक विचार आया. बैठक में भाजपा की कूटनीति को ध्वस्त करने के लिए विपक्षी एकजुटता पर बल दिया गया. नगर निकाय चुनाव में तालमेल की संभावना से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नगर का चुनाव छोटा चुनाव है. अन्य दलों के साथ तालमेल के सवाल पर पार्टी में कोई चर्चा नहीं हुई है.
अगर झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा विपक्षी तालमेल पर जोर दिया जा रहा है, तो इस पर विचार होना चाहिए. मंत्री सरयू राय द्वारा उठाये जा रहे सवालों के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि मंत्री सरयू राय विपक्ष के हिस्से के रूप में अपनी आवाज उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री सिर्फ मुखौटा हैं, इसका संचालन दिल्ली से हो रहा है. झारखंड के कई मंत्री व विधायक सरकार के खिलाफ हैं. राज्य सरकार पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री से हुई हेमंत की बात
एक सवाल के जवाब में श्री सोरेन ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने देश में गुणात्मक परिवर्तन व तीसरे मोर्चे की बात कही है.इसे लेकर उन्होंने फोन से बात की है और प्रस्ताव आया है. इस विषय पर पार्टी के अध्यक्ष से चर्चा कर पार्टी फोरम में बात रखी जायेगी. इस पर सामूहिक निर्णय ही सर्वोपरि होगा. चूंकि भाजपा जो परिर्वतन करना चाह रही है, वह आदिवासी, दलित, पिछड़ों व किसानों के विपरित है. इन मुद्दों पर सबको मंथन करना चाहिए. कहा कि राजनीति में हर संभावना बनी रहती है. वार्ता के दौरान केंद्रीय महासचिव सुदिव्य कुमार सोनू भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें