23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएयू बनेगा कौशल विकास मिशन का पार्टनर

रांची : बिरसा कृषि विवि झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी का प्रशिक्षण पार्टनर बनेगा. गुरुवार को सोसाइटी के अधिकारियों के साथ बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल के साथ बातचीत के बाद इसका निर्णय लिया गया. कुलपति ने सोसाइटी के पदाधिकारियों को विवि एवं इसके कृषि विज्ञान केंद्रों/ क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों में उपलब्ध ढांचागत सुविधाओं, […]

रांची : बिरसा कृषि विवि झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी का प्रशिक्षण पार्टनर बनेगा. गुरुवार को सोसाइटी के अधिकारियों के साथ बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल के साथ बातचीत के बाद इसका निर्णय लिया गया. कुलपति ने सोसाइटी के पदाधिकारियों को विवि एवं इसके कृषि विज्ञान केंद्रों/ क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों में उपलब्ध ढांचागत सुविधाओं, प्रयोगशाला, यंत्र एवं उपकरणों,
आवासीय सुविधा एवं शिक्षकों/वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी दी. माली एवं मधुमक्खी पालक तैयार करने, औषधीय पौधों एवं मशरूम के उत्पादन, पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं ट्रैक्टर ऑपरेटर तैयार करने के लिए कौशल प्रशिक्षण में रुचि दिखायी. सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अमर झा ने सुझाव दिया कि बीएयू कौशल पार्टनर बनने के लिए इच्छा की अभिव्यक्ति संबंधी एक पत्र सोसाइटी को भेजे, जिस पर विचार करने के बाद विकास आयुक्त के नेतृत्व वाली सोसाइटी के शासी निकाय इस कार्य के लिए विवि का अनुमोदन करेगा. साथ ही आवश्यक राशि चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करायेगा.
श्री झा ने बताया कि कौशल प्रशिक्षण 200 से 500 घंटों का होगा, जिसमें 18-35 वर्ष की आयु के कम से कम पांचवीं पास युवक-युवती भाग ले सकते हैं. बैठक में सोसाइटी के सहायक प्रबंधक आनंद मोहन, परियोजना अनुश्रवण इकाई के प्रमोद कारू एवं अरविंद प्रकाश तथा कुलपति कोषांग मॉनिटरिंग टीम के प्रभारी डॉ कौशल कुमार भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel