Advertisement
झारखंड : नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी दल प्रत्याशी देने की तैयारी में, गठबंधन की गुंजाइश नहीं
नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी तेज रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बैठकों का दौर शुरू हो गया है. राज्य में पहली बार दलीय आधार पर हो रहे चुनाव में पार्टियां […]
नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी तेज
रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य में सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बैठकों का दौर शुरू हो गया है. राज्य में पहली बार दलीय आधार पर हो रहे चुनाव में पार्टियां एकला चलो की राह पर हैं. राज्य की सभी सीटों पर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. गठबंधन को लेकर किसी दल की ओर से पहल शुरू नहीं की गयी है.
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि निकाय चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दल अकेले चुनाव लड़ कर अपनी ताकत की अजमाइश करना चाहते हैं. लोकसभा व विधानसभा चुनाव से पूर्व निकाय चुनाव को पार्टियां लिटमस टेस्ट के रूप में ले रही हैं. एनडीए में फिलहाल गठबंधन के आसार नहीं दिख रहे हैं. भाजपा व आजसू नेता अलग-अलग ताल ठोक रहे हैं. इधर, यूपीए में भी गठबंधन को लेकर कोई कवायद शुरू नहीं की गयी है. कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद की ओर से अलग-अलग सभी सीटों पर तैयारी शुरू कर दी है.
16 को प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा करेगी बैठक
भाजपा की कोर कमेटी नगर निकाय चुनाव को गंभीरता से ले रही है. पार्टी ने इसको लेकर 16 फरवरी को सभी जिलों में बैठक बुलायी है. इसमें नगर निकाय चुनाव के साथ-साथ प्रत्याशी चयन पर भी विचार-विमर्श किया जायेगा. बैठक में उम्मीदवारों की ओर से दावेदारी पेश की जायेगी.
इसके उम्मीदवारों के नाम प्रदेश भाजपा कार्यालय में भेजा जायेगा. भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति में सभी नामों पर चर्चा की जायेगी. कौन सबसे सटीक उम्मीदवार होगा, इसको लेकर पार्टी की ओर से आंतरिक सर्वे भी कराया जायेगा. पार्टी हर हाल में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत सुनिश्चित करना चाहती है. रांची नगर निगम में होने वाले मेयर चुनाव में वर्तमान मेयर आशा लकड़ा, अशोक बड़ाइक, शीतल उंराव, अन्नू लकड़ा, नकुल तिर्की समेत अन्य लोग दावेदारी पेश कर सकते हैं. वहीं डिप्टी मेयर के पद पर वर्तमान डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय समेत एक दर्जन से ज्यादा नेताओं के दावेदारी पेश करने की चर्चा है.
तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रहा है राजद
प्रदेश राजद की ओर से नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी जिलों में पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. पर्यवेक्षक जहां-जहां निकाय चुनाव होने हैं, वहां पर बैठक कर संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर रही है. पार्टी ने पर्यवेक्षकों से तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों की सूची मांगी है. उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम फैसला प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर लेंगी.
कांग्रेस के अंदर कई नेता मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने की कर रहे हैं दावेदारी
रांची : नगर निकाय चुनाव को लेकर पार्टियों में सरगर्मी तेज हो गयी है. कांग्रेस के अंदर कई नेता मेयर-डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने की दावेदारी कर रहे हैं. पार्टी ने निकाय चुनाव को देखते हुए राज्य स्तरीय कमेटी बनायी है. पार्टी नेता रवींद्र सिंह को संयोजक बनाया गया है.
जिलों में कांग्रेस नेताओं के आवेदनों की भरमार है. वहीं, राजधानी में भी मेयर-डिप्टी मेयर बनने के लिए राजनीति की गोटियां बिछायी जा रही हैं. रांची की पूर्व मेयर रमा खलखो दोबारा चुनाव लड़ने का मन बना रही हैं. सूचना के मुताबिक रमा खलखो ने मेयर चुनाव लड़ने के लिए जिले में अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने आवेदन दिया है. वहीं, कांग्रेस का एक खेमा अजय तिर्की के पक्ष में है. अजय तिर्की ने भी मेयर पद पर चुनाव लड़ने का आवेदन दिया है. लोकेश खलखो, सिलवानुस बेक सहित कई अन्य लोग भी चुनाव लड़ना चाहते हैं. इधर, डिप्टी मेयर को लेकर भी पार्टी में हलचल है. राजेश गुप्ता छोटू, राजन वर्मा, आंनद जालान सहित कई नेता ताल ठोंक रहे हैं.
पार्टी के बड़े नेता भी लॉबिंग में
मेयर-डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर पार्टी के बड़े नेता भी अपने लोगों की लॉबिंग में जुटे हैं. उम्मीदवारों के पक्ष में खेमाबंदी हो रही है. कुछ नेता अपने-अपने उम्मीदवार को प्रोजेक्ट कर रहे हैं. मेयर-डिप्टी मेयर के पद के अपने प्रत्याशी को उतारने की जोड़-तोड़ में लगे हैं. नगर से लेकर राज्य स्तरीय चुनाव समिति में जुगाड़ लगाये जा रहे हैं.
जिला के आवेदन की राज्य कमेटी करेगी स्क्रीनिंग
मेयर-डिप्टी मेयर के आवेदन जिला कमेटी या पर्यवेक्षक के पास जमा कराये जा सकते हैं. इनकी अनुशंसा के बाद ही आवेदन राज्य स्तरीय कमेटी के पास आयेगा. रांची, खूंटी और बुंडू के लिए पूर्व विधायक नियल तिर्की को पर्यवेक्षक बनाया गया है. निकाय चुनाव के लिए को-आॅर्डिनेशन कमेटी भी बनी है. ये जिला के साथ समन्वय स्थापित कर रहे हैं.
पार्टी पूरी ताकत के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी. हमारे पास मजबूत प्रत्याशी हैं. पार्टी के अंदर इसको लेकर प्रक्रिया शुरू की गयी है. अभी राज्य कमेटी के पास कोई आवेदन नहीं आया है. पार्टी अानेवाले निकाय चुनाव मेें बेहतर रणनीति के साथ काम कर रही है. परिणाम सुखद रहेगा. प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
रवींद्र सिंह, संयोजक, राज्य स्तरीय चुनाव समिति
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement