रांची : पिछले दिनों यह खबर आयी थी कि रांची के बिरसा मुंडा कारा (होटवार जेल) में बंद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलवाने के एवज में कोई शख्स दो-दो हजार रुपये वसूल रहा है. वह जेल के बाहर ही घूमता पाया जाता है जिसका नाम रंजन कुमार है. शख्स खुद को लालू का निजी सचिव बताता है. इसकी शिकायत की गयी थी जिसकी जांच में अब पुलिस जुट चुकी है.
शिकायत के आधार पर सहायक जेल आइजी तुषार रंजन गुप्ता ने मामले की जांच की अनुशंसा एसएसपी कुलदीप द्विवेदी से की थी. अनुशंसा के आधार पर एसएसपी ने मामले की जांच के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया है. टीम में शामिल सदर डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा तकनीकी शाखा की टीम को जांच में सहयोग के लिए लगाया गया है. जानकारी के अनुसार लालू समर्थकों ने जेल आइजी के पास लिखित शिकायत की थी.
शिकायत में इस बात का उल्लेख था कि रंजन कुमार नामक एक व्यक्ति खुद को लालू यादव का निजी सचिव बता कर प्रत्येक व्यक्ति को उनसे मिलवाने के नाम पर दो- दो हजार रुपये की डिमांड करता है. उसने अपना दो मोबाइल नंबर भी दिया था. वह ऐसा कर मामले में लालू यादव को बदनाम कर रहा है. इसलिए रंजन कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाये.

