Advertisement
झारखंड : दिल्ली से मुक्त करा कर रांची लाये गये 51 बच्चे
रांची : ट्रैफिकिंग करके दिल्ली ले जाये गये झारखंड के 51 बच्चों को मुक्त करा कर सोमवार को रांची लाया गया. सारे बच्चों को सुरक्षा में गरीब रथ से लेकर अधिकारियों की टीम रांची रेलवे स्टेशन पहुंची.सारे बच्चे दिल्ली के अलग-अलग इलाके में थे. अब इन्हें झारखंड के अलग-अलग इलाकों में स्थित उनके घरों में […]
रांची : ट्रैफिकिंग करके दिल्ली ले जाये गये झारखंड के 51 बच्चों को मुक्त करा कर सोमवार को रांची लाया गया. सारे बच्चों को सुरक्षा में गरीब रथ से लेकर अधिकारियों की टीम रांची रेलवे स्टेशन पहुंची.सारे बच्चे दिल्ली के अलग-अलग इलाके में थे. अब इन्हें झारखंड के अलग-अलग इलाकों में स्थित उनके घरों में भेजा जायेगा. 51 बच्चों में से 14 लड़का व 37 लड़कियां हैं. फिलहाल इन्हें स्टेशन रोड स्थित प्रेमाश्रय में रखा गया है.
महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग को इन बच्चों के दिल्ली में फंसे होने की सूचना मिली थी.इसके बाद झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था के निदेशक सह सदस्य सचिव राजेश सिंह की अध्यक्षता में उन्हें मुक्त कराने पर काम शुरू हुआ. यहां से संस्था की प्रोग्राम अफसर शगुफ्ता बानो के नेतृत्व में 13 अफसरों की टीम सुरक्षाकर्मियों के साथ 30 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. वहां टीम के सदस्यों ने अलग-अलग इलाकों में लोगों के घरों में जाकर बच्चों को मुक्त कराया. वहां बाल कल्याण समिति के संपर्क कर सारे बच्चों को मुक्त कराया. इसके बाद आज टीम यहां लौटी.
मुक्त कराये गये बच्चों में अधिकतर ट्रैफिकिंग के शिकार हैं. कई लड़कियां इन लोगों के चंगुल में काफी समय से फंसी हुई थी. वहीं कई बच्चे बाल मजदूरी में लगे हुए थे. कई मीसिंग थे. इनमें से अधिकतर के माता-पिता व उनके घरों को चिह्नित कर लिया गया है. अब उन्हें सारी प्रक्रियाएं पूरी करके उनके घर भेजा जायेगा. जिनके माता-पिता के बारे में पता नहीं चला है, उनके रखने और पढ़ाने की व्यवस्था की जायेगी.
इधर, शहर से तीन नाबालिग बाल मजदूर हुए मुक्त
रांची : बुंडू के तैमारा और आसपास गांव की रहनेवाली तीन नाबालिग लड़कियों को कोतवाली इंस्पेक्टर व एंटी ह्मूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटयू) की नीलम भेंगरा ने मुक्त कराया. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है़
नाबलिगों को करम टोली के प्रोफेेसर कॉलोनी के पास स्थित देवड़ी होटल में काम कराया जा रहा था़ बुंडू का एक युवक 11, 12, 14 वर्ष की तीनों नाबालिगों को बच्चा खेलाने के नाम पर बहला-फुसला कर रांची लाया था और काम पर लगा दिया.
कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली, तो उन्होंने छापामारी की और तीनों नाबालिगों को बरामद कर लिया. पुलिस के बयान पर कोतवाली थाना स्थित एएचटीयू में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement