19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के इस गैंगस्‍टर पर ED ने कसा शिकंजा, 71 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश

देहरादून, ग्रेटर नोएडा, जबलपुर और हरियाणा के गुरुग्राम में जब्त िकये जानेवाले फ्लैट व जमीन की वर्तमान कीमत करीब 71 करोड़ आंकी गयी है जमशेदपुर : भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह की चल-अचल संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है. जिला पुलिस ने […]

देहरादून, ग्रेटर नोएडा, जबलपुर और हरियाणा के गुरुग्राम में जब्त िकये जानेवाले फ्लैट व जमीन की वर्तमान कीमत करीब 71 करोड़ आंकी गयी है
जमशेदपुर : भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने गैंगस्टर अखिलेश सिंह और उसकी पत्नी गरिमा सिंह की चल-अचल संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी कर दिया है. जिला पुलिस ने देहरादून, ग्रेटर नोएडा, जबलपुर और हरियाणा के गुरुग्राम में जब्त किये जानेवाले फ्लैट व जमीन की वर्तमान वैल्यू करीब 71 करोड़ रुपये बतायी है.
इसके अलावा एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, आइसीआइसीआइ, सेंट्रल बैंक ऑफ कॉमर्स, एसबीआइ तथा कोटक महिंद्रा बैंक के लगभग 19 खातों में इडी ने 67 लाख 32 हजार 331 रुपये फ्रीज किया है.
इडी द्वारा सोमवार को जारी आदेश के बाद टीम जिला पुलिस के साथ जबलपुर, देहरादून, ग्रेटर नोएडा, हरियाणा जाकर संपत्ति को सीज करेगी. अखिलेश और गरिमा ने फर्जी दस्तावेज पर कई नाम से संपत्ति खरीदी थी.

बैंकों में फ्रीज की गयी राशि
अखिलेश सिंह ने फरारी के दौरान देश के कई राज्यों में फर्जी दस्तावेज पर अलग-अलग नाम से बैंकों में खाता खोला था. जिसे पुलिस ने फ्रीज किया था.
बैंक का नाम-धारक का नाम-फ्रीज की गयी राशि
– एक्सिस बैंक- मनोज कुमार सिंह-15,480 रुपये
– एक्सिस बैंक- मनोज कुमार सिंह-3,839 रुपये
– एक्सिस बैंक- संजय सिंह- 3,98,313 रुपये
– एक्सिस बैंक – संजय सिंह- 6,24,493 रुपये
– एक्सिस बैंक- संजय कुमार (एचयूएफ)- 5,72,563 रुपये
– एक्सिस बैंक – गरिमा सिंह- 2,082,006 रुपये
– एक्सिस बैंक-गरिमा सिंह-1,57,194 रुपये
– बैंक ऑफ इंडिया-अजीत सिंह- 10,536 रुपये
– एचडीएफसी- दिलीप सिंह- 99,369 रुपये
– एचडीएफसी- गरिमा सिंह- 4,312 रुपये
– आइसीआइसीआइ बैंक- मनोज कुमार सिंह- 3,63,790 रुपये
– आइसीआइसीआइ बैंक- संजय सिंह- 88,463 रुपये
– आइसीआइसीआइ बैंक- अन्नू सिंह- 1,68,696 रुपये
– कोटक महिंद्रा बैंक- अजीत सिंह- 6,74,214 रुपये
– ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स- दिलीप सिंह – 1,001,6002 रुपये
– पंजाब नेशनल बैंक- अखिलेश सिंह- 1,21,187 रुपये
– एसबीआइ- अखिलेश सिंह-2,30,020 रुपये
– एसबीआइ- मनोज सिंह- 17, 605 रुपये
– एसबीआइ- मनोज सिंह- 98,642 रुपये
10 अक्तूबर को मुठभेड़ के बाद हरियाणा से पत्नी गरिमा समेत पकड़ा गया था अखिलेश
10 अक्तूबर 2017 को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित गेस्ट हाउस में मुठभेड़ के बाद पत्नी गरिमा सिंह के साथ अखिलेश सिंह पकड़ा गया था. उसे दो गोली लगी थी. फिलहाल अखिलेश सिंह दुमका जेल में, जबकि उसकी पत्नी घाघीडीह जेल में बंद है. उसकी गिरफ्तारी के बाद ही उसकी चल और अचल संपत्ति का खुलासा हुआ.
जब्त की जाने वाली संपत्ति का विवरण
अखिलेश सिंह ने फ्लैट नंबर बी-04-04, हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, राजपुर रेसीडेंसी, मुसोरिया डायवर्सन रोड, देहरादून में अजीत कुमार के नाम से खरीदी थी. वर्तमान में इसकी कीमत दस करोड़ रुपये हैं.
ग्रेटर नोएडा में गरिमा सिंह के नाम से यूनिट नंबर एसटीआर-006/12ए03, स्टार कोर्ट अपार्टमेंट, जेपी ग्रींस में प्लॉट खरीदा था, जिसकी वर्तमान कीमत 22.50 करोड़ रुपये है.
अखिलेश सिंह ने संजय सिंह के नाम से जबलपुर के नीमखेदा में प्लॉट नंबर 23,24,25,26,27 व 28 खसरा नंबर 39/06 खरीदा था. इसकी वर्तमान कीमत दो करोड़ है.
जब्त की जाने वाली संपत्ति का विवरण
अखिलेश ने संजय सिंह के नाम से जबलपुर में प्लॉट 1437 वर्गफीट रजुल टाउनशिप फेज सी, मौजा टिलहारी जिला में खरीदी थी, जिसकी कीमत वर्तमान में साढ़े चार करोड़ रुपये है.
जबलपुर के तहसील में लैंड गौरिया घाट में अखिलेश सिंह और गरिमा सिंह ने अन्नु सिंह और संजय सिंह के नाम से घाट नंबर 604, पीएचएन 23/27 आरएनएन में खरीदा था, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपये है.
हरियाणा के गुरुग्राम में हाउस नंबर 01610, 16वां फ्लोर, जेएमडी गार्डेन गुरुग्राम में गरिमा सिंह और दिलीप सिंह के नाम से खरीदा था. जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel