Advertisement
नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहा विकास व रोजगार का अभियान : रघुवर
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के समग्र विकास को मुख्य रूप से फोकस किया जा रहा है.नक्सल प्रभाव लगभग समाप्ति पर है. इसे कड़ाई से निपटने के साथ उनके समर्पण की नीति भी सरकार ने अपनायी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास एवं रोजगार के लिए विशेष अभियान चलाया जा […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य के समग्र विकास को मुख्य रूप से फोकस किया जा रहा है.नक्सल प्रभाव लगभग समाप्ति पर है. इसे कड़ाई से निपटने के साथ उनके समर्पण की नीति भी सरकार ने अपनायी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास एवं रोजगार के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जोहार योजना के तहत ग्रामीणों की आय दोगुनी करने का भी प्रयास हो रहा है. श्री दास गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में नेशनल डिफेंस कॉलेज की टीम के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे.
कहा कि आदिवासी बहुल गांव में जनजातीय विकास समिति तथा अन्य गांवों में ग्राम विकास समिति के माध्यम से गांव स्वयं अपना विकास कार्य करेगा. मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण जनता को हुनर से जोड़ कर रोजगार मुहैया करायी जा रही है. राज्य के पर्यटन विशेषकर सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देकर वहां अर्बन हाट विकसित किया जा रहा है. तीरंदाजी, हॉकी और फुटबॉल को सुनियोजित तरीके से बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के द्वारा पुलिस, सुरक्षा तथा सेना के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement