11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला मामले में सीबीआई को कड़ी फटकार, सीबीआई जज की कोर्ट में पेश हुए लालू प्रसाद

रांची:चारा घोटाला केतीन मामलों में साढ़े तेरह साल की सजा पा चुके लालू प्रसाद यादव शनिवार को फिर सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. सीबीआई के गवाहों के नहीं आने की वजह से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. गवाहों के पेश नहीं होने पर विशेष जज शिवपाल सिंह ने सीबीआई को कड़ी फटकार […]

रांची:चारा घोटाला केतीन मामलों में साढ़े तेरह साल की सजा पा चुके लालू प्रसाद यादव शनिवार को फिर सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए. सीबीआई के गवाहों के नहीं आने की वजह से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी. गवाहों के पेश नहीं होने पर विशेष जज शिवपाल सिंह ने सीबीआई को कड़ी फटकार लगायी. इसके बाद कोर्ट की कार्यवाही अगले दिन के लिए टाल दी गयी.

इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला के तीसरे केस में लालू प्रसाद को 5 साल की सजा, कोर्ट से सीधे जेल पहुंचे

सीबीआई की विशेष अदालत में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पेशी का दौर जारी है. शनिवार को रांचीस्थित डोरंडा कोषागार से फर्जी बिल के आधार पर करोड़ों रुपये की निकासी के मामले में केस संख्या RC47/96 में कोर्ट में हाजिरी लगायी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए, लेकिन सीबीआई के गवाह नहीं आये. इसके लिए जांच एजेंसी को कोर्ट की कड़ी फटकार सुननी पड़ी.

इसे भी पढ़ें : लालू प्रसाद : कैदी नंबर 3351, रात में मिलीं 5 रोटियां, एक कटोरी दाल व सब्जी

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर चारा घोटाला मामले की दैनिक आधार सुनवाई हो रही है. शुक्रवार (26 जनवरी)को गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय छुट्टी होने की वजह से सीबीआई के विशेष जज शिवपाल सिंह की अदालत में इस मामले की सुनवाई नहीं हो पायी थी. लालू पर डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की निकासी का केस चल रहा है.

पशुपालन विभाग में हुए इस घोटाले में कई केस दर्ज किये गये थे. लालू प्रसाद पर पांच केस दर्ज हुए थे. RC20/96, RC64/96 और RC68A/96 मामलों में वह दोषी करार दिये जा चुके हैं. केस संख्या RC38A/96 और RC47A/96 में लालू पर फैसला आना अभी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें