24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वन निगम अध्यक्ष की नहीं सुन रही सरकार

दो-दो बार लिख चुके हैं एमडी को हटाने के लिए, वन निगम को होनेवाली क्षति को बनाया मुद्दा मनोज सिंह रांची : वन विकास निगम के अध्यक्ष सह विधायक आलोक चौरसिया की सरकार नहीं सुन रही है. श्री चौरसिया ने दो-दो बार निगम के प्रबंध निदेशक पर कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने […]

दो-दो बार लिख चुके हैं एमडी को हटाने के लिए, वन निगम को होनेवाली क्षति को बनाया मुद्दा

मनोज सिंह

रांची : वन विकास निगम के अध्यक्ष सह विधायक आलोक चौरसिया की सरकार नहीं सुन रही है. श्री चौरसिया ने दो-दो बार निगम के प्रबंध निदेशक पर कार्य नहीं करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित भारतीय वन सेवा के अधिकारी एचएस गुप्ता को हटाने के लिए पत्र भी लिखा. मुख्यमंत्री सचिवालय ने इस मामले से विभागीय सचिव को अवगत भी करा दिया है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. श्री चौरसिया ने श्री गुप्ता पर काम नहीं करने और निगम को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.

श्री चौरसिया ने 27 जुलाई 2017 को भी श्री गुप्ता के कार्यकलाप की जानकारी मुख्यमंत्री को दी थी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने दो अगस्त को वन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर नियमानुसार कार्रवाई करने का आग्रह किया था. श्री चौरसिया ने 12 जनवरी 2018 को विभागीय मंत्री सह मुख्यमंत्री को अपनी भावना से फिर अवगत कराया है.

वन निगम को हो रहा है करोड़ों का नुकसान

मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में वन विकास निगम के अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि एचएस गुप्ता के गलत कार्यकलाप से वन निगम को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. जब से श्री गुप्ता निगम के प्रबंध निदेशक बने हैं, अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं.

उन्होंने लिखा है कि 2017 में वन निगम को 129 करोड़ रुपये केंदू पत्ते की अग्रिम बिक्री से राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ था. पदस्थापन के बाद वह 129 में से 50 करोड़ रुपये ही वसूल सके हैं. शेष 79 करोड़ रुपये की वसूली अब तक नहीं हो पायी है. सबसे ज्यादा गड़बड़ी पलामू और गढ़वा में हुई है. वहां से अब तक 45 करोड़ रुपये की वसूली नहीं हुई है.

उन्होंने लिखा है कि आनेवाले वित्तीय वर्ष 2017 के लिए अग्रिम बिक्री में 129 करोड़ रुपये मिली थी. इस बार मात्र 47.49 करोड़ रुपये की अग्रिम बिक्री हुई है. श्री गुप्ता ने राज्य सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए अधिकारियों का पदस्थापन भी मनमाने ढंग कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें