22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में शीतलहर छह लोगों ने दम तोड़ा, तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे

पूरा झारखंड जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है. आधे से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गयी हैं. बढ़ती ठंड के कारण शाम होते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. […]

पूरा झारखंड जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है. आधे से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. कई जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गयी हैं. बढ़ती ठंड के कारण शाम होते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. चौक-चौराहों पर प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों तक स्थिति में सुधार की उम्मीद नहीं है.
रांची : राज्य में बढ़ती ठंड के कारण पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रांची के मैक्लुस्कीगंज का पारा शून्य डिग्री पर पहुंच गया है. बाहर प्लेट में रखा पानी शनिवार रात बर्फ में तब्दील हो गया. रांची में कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग ने कांके का न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया है. वैसे रांची का न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया.
रविवार को हजारीबाग और लोहरदगा का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दोनों जिले सबसे सर्द रहे. रविवार को सरायकेला सबसे गर्म गर्म जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री रिकॉर्ड किया गया. कोडरमा का न्यूनतम तापमान सात डिग्री रिकॉर्ड किया गया. राज्य के अलग-अलग जगहों से ठंड से छह लोगों की मौत की सूचना है.
ठंड से हो रही मौतें : ठंड से दुमका में तीन लोगों की मौत हो गयी. जिले के रामगढ़ में शनिवार रात दो लोगों की मौत हो गयी. लोहारडीह गांव के हीरालाल मांझी (45) बीमार चल रहा था. शनिवार को स्नान करने के बाद वह अचानक अचेत हो गया. इसके बाद उसकी मौत हो गयी. वहीं, जोगिया लीलातरी गांव के अखिलेश्वर राय (38) ने मंदिर में बकरे की बलि देने से पहले कुएं में स्नान किया.
थोड़ी देर बाद वह बेहोश हो गया. एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी. दुमका के जामा में स्थित सिलांदा गांव में रविवार सुबह शिवपूजन मिर्धा (50) की ठंड से मौत हो गयी. वह रात में ठंड लगने की बात कह कर घर आया, तो बच्चों ने कंबल ओढ़ा कर सुला दिया. सुबह उसे मृत पाया गया. उसकी पत्नी 10 वर्ष पूर्व बीमारी से मर गयी थी. उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं.
पलामू के रेहला थाना क्षेत्र के केतात गांव में सुभद्रा देवी की ठंड से मौत हो गयी. इसी तरह पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी में वृद्धा पार्वती करुवा (60) व चतरा के पत्थलगड्डा प्रखंड स्थित बरवाडीह गांव निवासी रीझन राणा (70) की भी मौत ठंड से हो गयी.
स्कूलों का समय बदला : जिलों में स्कूलों का समय बदल गया है. कई जिलों में नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं अगले कुछ दिनों तक स्थगित कर दी गयी हैं. देवघर में जिला प्रशासन के आदेश के बाद 13 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. यही हाल रांची और जमशेदपुर का भी है.
जमशेदपुर में सभी स्कूलों में 10 जनवरी तक नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. 11 जनवरी से स्कूल खुलने पर सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक कक्षाएं होंगी. रांची में नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाएं आठ जनवरी तक स्थगित हैं. लोहरदगा में भी जिला प्रशासन के निर्देश पर पांचवीं क्लास तक के बच्चों की 10 जनवरी तक छुट्टी कर दी गयी है. कक्षा छह से 10वीं तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से कर दी गयी हैं.
दुमका में 03, पलामू, प सिंहभूम व चतरा में एक-एक की मौत
कहां कितना न्यूनतम तापमान
हजारीबाग 03
पलामू 4.2
सिमडेगा 05
गढ़वा 04
गुमला 04
रांची 5.7
लोहरदगा 03
चतरा 06
धनबाद 07
गिरिडीह 06
रामगढ़ 06
कोडरमा 07
लातेहार 05
जमशेदपुर 6.5
चाईबासा 04
देवघर 05
दुमका 05
(डिग्री सेसि में)
क्या है कारण
उत्तरी भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड का असर झारखंड में भी दिख रहा है. कश्मीर और हिमाचल में होनेवाली बर्फबारी से पूरा उत्तरी भारत अस्त-व्यस्त है. इससे झारखंड मेंभी पारा गिर रहा है.
अभी राहत नहीं
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन राहत की उम्मीद नहीं है. विभाग ने सोमवार और मंगलवार को भी न्यूनतम तापमान इसी के आसपास रहने का अनुमान किया है.
संभाल कर रखें बच्चों को
बढ़ती ठंड के कारण मौसमी बीमारी से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लगी है. अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को संभाल कर रखें. उन पर विशेष ध्यान दें. बुजुर्ग भी संभल कर रहें. हो सके तो, मॉर्निग वॉक पर न जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें