13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को झारखंड आयेंगे, किसी गांव में बितायेंगे वक्त

रांची : झारखंड के गांवों के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद प्रभावित हैं. प्रधानमंत्री ने तय किया है कि वह झारखंड के किसी गांव में एक दिन बितायेंगे. इसके लिए उन्होंने 14 अप्रैल का दिन तय किया है. मोदी ने कहा है कि गांव के लोग बेहद सरल, मेहनती और अच्छे हैं. इसलिए वह […]

रांची : झारखंड के गांवों के लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद प्रभावित हैं. प्रधानमंत्री ने तय किया है कि वह झारखंड के किसी गांव में एक दिन बितायेंगे. इसके लिए उन्होंने 14 अप्रैल का दिन तय किया है. मोदी ने कहा है कि गांव के लोग बेहद सरल, मेहनती और अच्छे हैं. इसलिए वह 14 अप्रैल को झारखंड आकर एक दिन गांव के लोगों के बीच बिताना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें :धीरे-धीरे रास्ते पर आ रहा पाकिस्तान, हाफिज और मसूद के संगठनों को धन देने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

प्रधानमंत्री ने कहा है कि झारखंड के गांवों में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने प्रदेश के सभी उपायुक्तों से कहा है कि वे बेहतर काम करें, ताकि गांवभीविकसित हों. प्रधानमंत्री ने ये बातें शुक्रवार को नयी दिल्ली में आयोजित उपायुक्तों की बैठक में कहीं. इसमें झारखंड के पांच उपायुक्तों को भी बुलाया गया था.

इसे भी पढ़ें :FodderScam : 10 लोगों को साढ़े तीन साल की जेल और 5 लाख रुपये जुर्माना, तो 6 को सात साल की सजा और 10 लाख जुर्माना

झारखंड के इन पांच उपायुक्तों ने प्रधानमंत्री से अपने विचार भी साझा किये. बैठक के बाद सभी पांच उपायुक्त पीएम से मिले. प्रधानमंत्री ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास की तारीफ की. कहा कि झारखंड में हो रहे विकास कार्यों से वह संतुष्ट हैं. राज्य को रघुवर के रूप में बढ़िया मुखिया मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें