रांची : चार वर्षो तक साथ जीने – मरने की कसमें खाने वाले शख्स ने प्रेम के नाम पर युवती के साथ भावनाओं का खिलवाड़ किया. घटना दीपाटोली की है. बताया जा रहा है कि आज एक युवती ने मानवाधिकार टीम के अगुवाई में सदर थाना पहुंचकर मामला दर्ज करायी.लड़की का कहना है कि 2014 से लड़के से फोन में बात होती थी. धीरे – धीरे यह बातचीत प्रेम में बदल गया और चार सालों तक चला. लड़के ने शादी का प्रलोभन देकर लड़की का शारारिक शोषण भी किया .
लड़की के मुताबिक लड़का ने शादी से साफ मना कर दिया और कहा – नही करेंगे शादी जो करना है करो. लड़का रोहतास बिहार का रहने वाला है. अंतिम बार मुलाकात के दौरान लड़का ने लड़की का मोबाइल सब छीन लिया है. .प्यार में धोखा खाई लड़की की मानसिक स्थिति ठीक नही है . वह अपने साथ हुए इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर रही है. मानवाधिकार टीम के सुजीत उपाध्याय,रुणा मिश्रा जी, युवराज पासवान,उषा चौधरी, गौरव पाठक,प्रवीण शर्मा,सौम्या तिवारी,रोहित सिंह,अभिजीत ,डॉ शीला तिवारी,स्वपर्णा सिंह के अगुवाई में आज लड़की को लेकर सदर थाना लड़का के खिलाफ मामला दर्ज कराने पहुंचे.

