रांची : कांटाटोली फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 64 रैयतों की 4.18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. तमाम आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद जिला प्रशासन ने शनिवार को जमीन अधिग्रहण करने के लिए अंतिम सूची जारी कर दी है. कहा गया कि जिन रैयतों की जमीन ली जा रही है उनका पुनर्वास भी किया जायेगा. इसके साथ ही मुआवजे की राशि भी निर्धारित कर दी गयी है.
संबंधित रैयत जिला भू-अर्जन कार्यालय से इस संबंध में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं. फ्लाईओवर के लिए कुल 418.65 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. यह जमीन रांची शहर और बड़गाईं अंचल के हैं. इनमें वार्ड संख्या 10, 17, 16, 11, 13 और सात शामिल हैं. अधिग्रहण में कई छोटे-बड़े दुकान व व्यावसायिक भवनों की भी जमीन जायेगी. वहीं कई लोगाें की एक डिसमिल से भी कम जमीन ली जायेगी.