Advertisement
मोमेंटम झारखंड : मंत्री को दिल्ली से लाने और ले जाने में खर्च कर दिये 23.81 लाख रुपये
मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने आये थे मंत्री रांची : निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए इस साल 16 व 17 फरवरी को आयोजित मोमेंटम झारखंड के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार के एक मंत्री को विशेष चार्टर्ड से रांची लाया गया और यहां से ले जाया गया. इस चार्टर्ड की […]
मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने आये थे मंत्री
रांची : निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए इस साल 16 व 17 फरवरी को आयोजित मोमेंटम झारखंड के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार के एक मंत्री को विशेष चार्टर्ड से रांची लाया गया और यहां से ले जाया गया. इस चार्टर्ड की व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से की गयी थी. नागर विमानन विभाग को व्यवस्था करने के लिए कहा गया था. नागर विमानन विभाग ने इसके लिए 23 लाख 81 हजार 940 रुपये का बिल भेजा है. इतना भारी भरकम बिल देख कर उद्योग विभाग के अधिकारी हैरत में पड़ गये.
की गयी थी विशेष चार्टर्ड की व्यवस्था
उद्योग विभाग ने बिल का भुगतान करने से किया इनकार
नागर विमानन व उद्योग विभाग में जिच कायम
आम आदमी का विमान किराया आठ हजार रुपये
रांची से दिल्ली या दिल्ली से रांची की यात्रा विमान से करने पर आम आदमी को औसतन करीब 3500 रुपये चुकाने पड़ते हैं. दोनों तरफ की यात्रा पर करीब सात से आठ हजार रुपये मात्र लगते हैं. अब सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसी क्या बात थी कि सरकार ने खर्च की परवाह नहीं की और एक व्यक्ति को लाने और ले जाने में इतनी बड़ी राशि खर्च कर दी.
उद्योग विभाग ने हाथ खड़े किये
भारी-भरकम बिल को देख उद्योग विभाग ने हाथ खड़े कर दिये. बिल को अॉडिट कराने का आदेश दिया. सूत्रों ने बताया कि अॉडिट के बाद उद्योग विभाग ने इस बिल का भुगतान करने से इनकार कर दिया. इसके बाद राज्य सरकार के निर्देश पर वित्त विभाग ने यह प्रावधान कर दिया कि मोमेंटम झारखंड के नाम पर जिन सरकारी विभागों की ओर से खर्च किया गया है, उसका वहन वही करेंगे. खबर है कि बिल को लेकर अब भी नागर विमानन व उद्योग विभाग में जिच कायम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement