ePaper

जीत की खुशी: गुजरात व हिमाचल में जीत पर भाजपाइयों का जश्न

19 Dec, 2017 8:39 am
विज्ञापन
जीत की खुशी: गुजरात व हिमाचल में जीत पर भाजपाइयों का जश्न

रांची : गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर भाजपा नेताओं ने जश्न मनाया. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पटाखे फोड़े गये व ढोल-नगाड़े बजाये गये. नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. इधर, भाजपा रांची महानगर ने अलबर्ट एक्का चौक पर जश्न मनाया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष […]

विज्ञापन
रांची : गुजरात व हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर भाजपा नेताओं ने जश्न मनाया. प्रदेश भाजपा कार्यालय में पटाखे फोड़े गये व ढोल-नगाड़े बजाये गये. नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया. इधर, भाजपा रांची महानगर ने अलबर्ट एक्का चौक पर जश्न मनाया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि जनता के सहयोग से भाजपा का विजय रथ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने छठी बार गुजरात में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है, जबकि कांग्रेस जातिवाद, वंशवाद व संप्रदायवाद से ऊपर नहीं उठ रही है.
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू ने कहा कि अब गुजरात व हिमाचल प्रदेश के साथ भाजपा अपने सहयोगियों को मिला कर 19 राज्यों में सत्ता में होगी. यह भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है. प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के घिनौने प्रचार और सस्ती लोकप्रियता की बातों को जनता ने नकार दिया. जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, विद्युत वरण महतो, समीर उरांव, ऊषा पांडेय, प्रिया सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, सुनील कुमार सिंह, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू, मनोज सिंह, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, महेश पोद्दार, गणेश मिश्र, हेमंत दास, जेबी तुबीद, राजेश कुमार शुक्ल, प्रतुल नाथ शाहदेव, दीनदयाल बर्णवाल, प्रवीण प्रभाकर, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, सतीश सिन्हा, ज्योतिरीश्वर सिंह, आरती सिंह, राम कुमार पाहन, नीरज पासवान, सोना खान, अमरदीप यादव, मनोज मिश्रा, सत्यनारायण सिंह, केके गुप्ता, मुकेश सिंह, ब्रजमोहन राम, जवाहर पासवान, रविनाथ किशोर, काजल प्रधान, गुना महतो, स्वामी देवेंद्र प्रकाश, अशोक बड़ाईक, अशेष बारला, सुमन कच्छप, जोगेंद्र लाल, रमेश राम, किशुन दास, धर्मेंद्र कुमार, सुरेंद्र नाथ, सुरेंद्र पासवान, अर्जुन चौधरी आदि शामिल हैं.
जनता सिर्फ विकास चाहती है : मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ गुजरात व हिमाचल की जनता बधाई के पात्र हैं. सरकार व नेतृत्व का परिणाम है कि दोनों राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. आनेवाले दिनों में देश की राजनीति में यह परिणाम सकारात्मक असर डालेगा. यह साबित हो गया कि देश व राज्य की जनता सिर्फ विकास चाहती है.
जनता ने विकास कार्यों पर लगायी मुहर : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के चुनाव नतीजों में जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों पर अपनी मुहर लगायी है और देश को विकास के मार्ग पर ले जाने की अपनी ओर से फिर से स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं उनके विकास कार्यों पर विश्वास जताया है.
कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर मनाया जश्न
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर हिनू मंडल के कार्यकर्ताअों की अोर से जश्न मनाते हुए मिठाई बांटी गयी. इस दौरान मंडल अध्यक्ष भोला सिंह, भाजयुमो रांची महानगर अध्यक्ष सूर्यकांत, महामंत्री कुश, युवा मोर्चा अध्यक्ष हीनू मंडल मदन साहू, मनीष जायसवाल, मनोज झा, अंचल तिवारी, पप्पू जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
जीत की खुशी में गरीबों के बीच कंबल वितरण
जीत की खुशी में सोमवार को कंबल वितरण किया गया. कोकर रोड बिरसा मुंडा के समाधि स्थल के समीप नगर विकास मंत्री सीपी सिंह एवं डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने सब्जी दुकानदारों के बीच में 300 कंबल का वितरण किया. इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है. मौके पर संजीव विजयवर्गीय, केके गुप्ता, अजय अग्रवाल, डॉ वीरेंद्र, राजेश महतो, युवराज आदि मौजूद थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar