ePaper

मेन रोड में अपनी दुकान के सामने का पार्किंग स्पेस खरीद सकेंगे दुकानदार

18 Dec, 2017 8:26 am
विज्ञापन
मेन रोड में अपनी दुकान के सामने का पार्किंग स्पेस खरीद सकेंगे दुकानदार

रांची : मेन रोड में कलर कोड पार्किंग सिस्टम लागू करने के बाद रांची नगर निगम इस सड़क पर पार्किंग की नयी व्यवस्था लागू करने जा रहा है. इसके तहत मेन रोड के दुकानदार एक निर्धारित राशि देकर अपनी दुकान के सामने का पार्किंग स्पेस खरीद सकते हैं. यह पार्किंग स्पेस एक साल के लिए […]

विज्ञापन
रांची : मेन रोड में कलर कोड पार्किंग सिस्टम लागू करने के बाद रांची नगर निगम इस सड़क पर पार्किंग की नयी व्यवस्था लागू करने जा रहा है. इसके तहत मेन रोड के दुकानदार एक निर्धारित राशि देकर अपनी दुकान के सामने का पार्किंग स्पेस खरीद सकते हैं. यह पार्किंग स्पेस एक साल के लिए दिया जायेगा.
नगर निगम के 20 दिसंबर को होनेवाली बोर्ड की बैठक में उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दी जायेगी. जिसके बाद टेंडर निकाला जायेगा.मेन रोड में कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को छोड़ दें, तो अधिकतर दुकानों के पास पर्याप्त पार्किंग नहीं है. ऐसे में मेन रोड की किसी दुकान में जब भी कोई व्यक्ति खरीदारी करने जाता है, तो उसे अपना वाहन खड़ा करने के एवज में रांची नगर निगम को पार्किंग शुल्क देना पड़ता है. दोपहिया वाहनों से 10 रुपये और चारपहिया वाहनों से 30 रुपये पार्किंग शुल्क लिया जाता है. इधर, पार्किंग शुल्क वसूले जाने की वजह से कई दुकानों में लोग जाना नहीं चाहते. ऐसे में दुकानदारों को नुकसान हो रहा है. इससे परेशान दुकानदारों ने नगर निगम को पार्किंग स्पेस खरीदने का प्रस्ताव दिया था.
निगम नहीं वसूलेगा पार्किंग शुल्क
नयी व्यवस्था के तहत जब दुकानदार अपनी दुकान के समीप का पार्किंग स्पेस खरीद लेगा, तो उसकी दुकान के समीप लगनेवाले वाहनों से रांची नगर निगम किसी प्रकार का पार्किंग शुल्क नहीं वसूलेगा. वहीं, दुकानदार खुद अपने वाहन को भी इस पार्किंग स्थल पर खड़ा कर सकेगा.
तय जगह पर ही लगाना होगा वाहन
दुकानदार अपनी दुकान के समीप का जितना पार्किंग स्पेस खरीदेगा, उसका रेखांकन कर दिया जायेगा. अगर इस निर्धारित स्पेस के बाहर में भी दुकानदार किसी का वाहन खड़ा करायेगा, तो ऐसे वाहन को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम जब्त कर लेगी. साथ ही उससे जुर्माना भी वसूला जायेगा.
रांची. मेयर आशा लकड़ा ने रविवार को राजधानी में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. मेयर ने सर्वप्रथम सरहुल नगर बरियातू में बननेवाले नाली का शिलान्यास किया. इसके बाद उन्होंने वार्ड-36 के सुभाष कॉलोनी में 18 लाख की लागत से पीसीसी और वार्ड-29 के सहजानंद चौक के समीप अखड़ा व तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया. उन्होंने नया टोली बस्ती में नाली व सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया.
हरमू हाउसिंग कॉलोनी में बनेगा पार्क : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने वार्ड 29 के सेक्टर छह में 44 लाख की लागत से बननेवाले पार्क का शिलान्यास किया. मंत्री ने इसके अलावा हरमू सेक्टर 12 में 1.37 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क का भी शिलान्यास किया.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar