22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : ”मधु” तो किसी और ने ही खाया था ”कोड़ा” किसी और को मिला: भाजपा

रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव ने कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को सीबीआइ कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस साजिश में शामिल वास्तविक साजिशकर्ता जिसमें तत्कालीन सरकार में शामिल कांग्रेस, झामुमो, राजद के लोगों को भी सजा […]

रांची : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर उरांव ने कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा को सीबीआइ कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के फैसले का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा कि इस साजिश में शामिल वास्तविक साजिशकर्ता जिसमें तत्कालीन सरकार में शामिल कांग्रेस, झामुमो, राजद के लोगों को भी सजा मिलनी चाहिए. श्री उरांव गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद पर रहने के कारण मधु कोड़ा का दायित्व ज्यादा रहा, परंतु राज्य की जनता यह जानती है कि पर्दे के पीछे उस साजिश में कौन-कौन शामिल रहे हैं. समीर उरांव ने कहा कि कांग्रेस के तत्कालीन प्रभारी किस प्रकार मुख्यमंत्री का भयादोहन किया करते थे तथा अपना चाबुक चलाते थे.
यह सब बातें राज्य की जनता के दिमाग में बैठी हुई है. किसी से कुछ भी छिपा हुआ नहीं है़ श्री उरांव ने कहा कि झारखंड का ‘मधु’ कोई और खाया जबकि ‘कोड़ा’ खाने के लिए एक गरीब आदिवासी परिवार को छोड़ दिया गया. प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि एक निर्दलीय विधायक को मुख्यमंत्री का लालच देकर कांग्रेस, झामुमो व राजद ने पीछे से राज्य चलाया और देश में ही नहीं विदेशों तक झारखंड को बदनाम किया गया.
विमला प्रधान ने सरोज का मामला उठाया
रांची : भाजपा विधायक विमला प्रधान ने गुरुवार को विधानसभा परिसर में विशिष्ट रिजर्व बटालियन दुमका की आरक्षी सरोज बिरहोर का मामला उठाया. उन्होंने इस मामले में जैप-3 की कमांडेंट निधि द्विवेदी से भी बात की. इससे पूर्व सरोज की मां ने विधायक को जानकारी दी कि ट्रेनिंग के दौरान जैप-3 गोविंदपुर, धनबाद में उसे वहां की हवलदार द्वारा प्रताड़ित किया गया.
उसने इसकी शिकायत भी की, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई की जगह मेरी बेटी सरोज को ही निलंबित कर उसे वापस बटालियन में भेज दिया है.
भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल से
प्रदेश भाजयुमो की द्वितीय कार्यसमिति की बैठक सह प्रशिक्षण वर्ग 16-17 दिसंबर को जमशेदपुर के अग्रसेन भवन, साकची में आयोजित होगी. इसके उद्घाटन सत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, प्रदेश उपाध्यक्ष सह सांसद विद्युतवरण महतो, प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल, प्रदेश महामंत्री सह चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री सह विधायक अनंत ओझा, खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय, कृषि मंत्री रणधीर सिंह, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सह विधायक विरंची नारायण, पोटका विधायक मेनका सरदार मौजूद रहेंगे. 17 दिसंबर को समापन सत्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास हिस्सा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें