24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी ने आभार जताया, किया कंबल वितरण

रांची: रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी ने उर्स में आये गरीब लोगों के बीच सोमवार की रात कंबल का वितरण किया. मेले में आये मस्तान सहित अन्य लोगों को भी कंबल व पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. उधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास की अोर से भी गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया था. उर्स के […]

रांची: रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी ने उर्स में आये गरीब लोगों के बीच सोमवार की रात कंबल का वितरण किया. मेले में आये मस्तान सहित अन्य लोगों को भी कंबल व पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. उधर, मुख्यमंत्री रघुवर दास की अोर से भी गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया था. उर्स के सफल आयोजन पर दरगाह कमेटी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास, पुलिस प्रशासन, नगर निगम सहित अन्य लोगों को धन्यवाद दिया. दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, उपाध्यक्ष इरफान खान पप्पू, उपाध्यक्ष मो जाकिर, महासचिव फारुक, प्रवक्ता नसीम गद्दी, वसीम गद्दी समेत कमेटी के अन्य लोगों ने शुक्रिया अदा किया है.
रात भर चली कव्वाली : मेले में रात भर कव्वाली चली. मुंबई के कव्वाल जुनैद सुलतानी ने अपने कलाम प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी. वहीं, दिल्ली के कव्वाल चांद कादरी ने भी लोगों को खूब झुमाया. मंगलवार की सुबह शहीदी पेश कर इसका समापन किया गया. रात भर लोग कव्वाली सुनने के लिए पंडाल में जमे हुए थे. वहीं, झामुमो नेत्री डॉ महुआ मांझी ने भी काफी देर बैठ कर इसका आनंद लिया. कव्वालों के ऊपर नोटों की खूब बारिश हुई.
मेले में लोगों ने खरीदारी की
मेले में लोगों ने मंगलवार की सुबह तक खरीदारी की. लोगों ने बच्चों के लिए खिलौने, घरेलू सामान खरीदे. महिलाअों ने सौंदर्य प्रसाधन के सामानों के अलावा अन्य सामानों की खरीदारी की. उन्होंने मेले में विभिन्न व्यंजनों का आनंद उठाया. मंगलवार को भी हलुआ-पराठा की बिक्री हो रही थी. शाम में भी कई लोग इसका आनंद लेने के लिए आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें