रांची: वाइएमसीए व रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ ने सिटी सेंटर में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया़ ‘जो मानव की मानवता स्थिर रखे, वही सच्चा प्रेम’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्म के लोगों ने शिरकत की और अपने विचार रखे़ रांची महाधर्मप्रांत के ऑग्जीलरी बिशप तेेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि जिसने मानवता को अपनाया, वह महात्मा बन गया, वहीं दूसरी ओर हिटलर जैसे लोग भी होते हैं. ईश्वर ने हर इनसान को अपने स्वरूप में बनाया है और उसे चयन की आजादी दी है़ मनुष्य स्वयं अपना भाग्यविधाता है.
Advertisement
मनुष्य स्वयं है अपना भाग्यविधाता : बिशप
रांची: वाइएमसीए व रोटरी क्लब ऑफ रांची साउथ ने सिटी सेंटर में सर्व धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया़ ‘जो मानव की मानवता स्थिर रखे, वही सच्चा प्रेम’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्म के लोगों ने शिरकत की और अपने विचार रखे़ रांची महाधर्मप्रांत के ऑग्जीलरी बिशप तेेलेस्फोर बिलुंग ने कहा कि […]
विद्वेष का मूल कारण दूसरे के धर्म के प्रति अज्ञानता : रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी भावेशानंद जी महाराज ने कहा कि धार्मिक विद्वेष का मूल कारण दूसरे के धर्म के प्रति अज्ञानता है़ हर धर्मावलंबी सोचता है कि उसका धर्म दूसरे से श्रेष्ठ है़ उसी से मुक्ति है़ पर यह सोच उस कुएं के मेढक की तरह है, जो संसार का विस्तार नहीं समझ सकता़ स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि दूसरों के धर्म की बातें जाननी चाहिए़ धार्मिक भेदभाव दूर करने के लिए इस अज्ञानता को दूर करना जरूरी है़.
इंसानियत की बुनियाद पर आगे बढ़ाना होगा : मस्जिद-ए-जाफरिया के मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि कोई भी धर्म भेदभाव नहीं सिखाता़ मानवता वह है, जब इंसान किसी दूसरे के दर्द को अपना दर्ज समझता है़ जब मानवता में धर्म आड़े आये, तो वह धर्म नहीं हो सकता़ दूसरे को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति से माहौल खराब होता है़ दूसरे को हमेशा सम्मान देना चाहिए़ हमें इंसानियत को जीवन देना है़ राज्य व देश को इंसानियत की बुनियाद पर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है़.
दिखावे की आस्था वाले फैलाते हैं धार्मिक विद्वेष : गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, प्रो हरमिंदर वीर सिंह ने कहा कि जिनमें दिखावे की भावना होती है, वे ही धर्म के नाम पर घृणा फैलाते हैं. इससे समाज में गलत संदेश जाता है़ सिख समाज दुनिया में जहां भी रहता है, वहां लंगर की प्रथा चलाता है़ सिखों ने जात-पात जैसी बातों का हमेशा विरोध किया है़ कार्यक्रम की अध्यक्षता बिशप हब्बक थियोलॉजिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रेव्ह टीएस सिरिल हंस ने की़ मंच का संचालन वाइएमसीए अरबन कम्यूनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम की अध्यक्ष डॉ रजनी पुष्पा सिंकू ने किया़ कार्यक्रम में डॉ फादर आलोक, मनोज बागे, हेमंत अग्रवाल, मो मिन्हाज व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement