रांची : फुलटू मस्ती करने के लिए तैयार हो जाइये. सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल में म्यूजिक के साथ डांस करें. साथ ही लाइव बियर का भी मजा लीजिए. मॉल के चौथे फ्लोर में स्पेशियलिटी ग्रुप का होपी पोला पब खुल रहा है. पब में लाइव बियर भी बनाया जायेगा. इस तरह का यह झारखंड का पहला पब होगा. इसे काफी आकर्षक बनाया गया है. वर्तमान में गेहूं और जौ से बने बियर के चार से छह फ्लेवर का मजा ले सकते हैं. यही नहीं ओपेन टेरिस में भी डांस फ्लोर और लाइव बियर की व्यवस्था होगी. कुल एरिया 5,000 स्क्वाॅयर फीट का है.
Advertisement
अब न्यूक्लियस मॉल में ले सकेंगे लाइव बियर के मजे
रांची : फुलटू मस्ती करने के लिए तैयार हो जाइये. सर्कुलर रोड स्थित न्यूक्लियस मॉल में म्यूजिक के साथ डांस करें. साथ ही लाइव बियर का भी मजा लीजिए. मॉल के चौथे फ्लोर में स्पेशियलिटी ग्रुप का होपी पोला पब खुल रहा है. पब में लाइव बियर भी बनाया जायेगा. इस तरह का यह झारखंड […]
खास बात यह है कि 200 कपल एक साथ मजा ले सकेंगे. प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था है. यूरोप का बेहतरीन साउंड सिस्टम है. होपी पोला पब में प्रवेश ग्लास ब्रिज से होगा. इसकी खासियत यह है कि एक साथ 300 से 500 व्यक्ति भी इससे गुजरेंगे, तो ग्लास को कुछ नहीं होगा. मॉल संचालकों का कहना है कि इस तरह का यह भारत का पहला ग्लास ब्रिज है. दिसंबर तकइसे चालू कर दिया जायेगा. मॉल में इसी ग्रुप का सिग्री (नॉन वेज) व मचान (वेज) रेस्टूरेंट भी चालू हो गया है.
अगर आप जन्मदिन, मैरेज एनिवर्सरी, बर्थडे पार्टी, कांफ्रेंस आदि करना चाहते हैं, तो मॉल में बैंक्वेट हॉल भी खुल रहा है. तीसरे तल्ले पर स्थित यह बैंक्वेट हॉल 4,500 स्क्वाॅयर फीट में फैला हुआ है.
मुन्ना महाराज की मिठाई और
नमकीन का भी लें मजा
तीसरे तल्ले पर स्थित फूड कोर्ट में मुन्ना महाराज का ब्रांड न्यूक्लियस मायरा चालू हो गया है. इसमें अलग-अलग तरह की मिठाई व नमकीन का मजा ले सकते हैं. खास तौर पर प्याज कचौरी, मटर कचौरी, वेज कटलेट, छेना पाइस, रसमलाई, मलाई चमचम विथ मिक्स फ्रूट, राजभोग, खीर मोहन, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, गोंद लड्डू, काजू बरफी, बादाम बरफी से लेकर ड्राइ फ्रूट्स उपलब्ध हैं. मुन्ना महाराज का ही चाट स्पेशल और पेस्ट्री व कंफेक्शनर्स भी खुल रहा है. चाट में पापड़ी चाट, राजकचौरी चाट, पानीपुरी, भेलपुरी, बटाटापुरी, रगड़ा पैटी चाट आदि मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement