ePaper

नायक सूबेदार और रिटायर्ड फौजी के घर चोरी, 10 लाख के जेवर आैर नकद पर फेर दिया हाथ

27 Nov, 2017 7:55 am
विज्ञापन
नायक सूबेदार और रिटायर्ड फौजी के घर चोरी, 10 लाख के जेवर आैर नकद पर फेर दिया हाथ

रांची:खेलगांव ओपी क्षेत्र के लालगंज स्थित महुआ टोली निवासी आर्मी के नायक सूबेदार विनय शर्मा और आर्मी से रिटायर्ड अमेरिकन प्रसाद साहू के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी रविवार की सुबह मिलने पर खेलगांव ओपी प्रभारी अवधेश कुमार और सदर […]

विज्ञापन
रांची:खेलगांव ओपी क्षेत्र के लालगंज स्थित महुआ टोली निवासी आर्मी के नायक सूबेदार विनय शर्मा और आर्मी से रिटायर्ड अमेरिकन प्रसाद साहू के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने नकद सहित लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. घटना की जानकारी रविवार की सुबह मिलने पर खेलगांव ओपी प्रभारी अवधेश कुमार और सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव जांच के लिए पहुंचे.

जांच के दौरान विनय शर्मा के घर कोई नहीं मिला. आस-पास के लोगों ने पुलिस को बताया कि विनय शर्मा बेटी की शादी के लिए पटना गये हैं. इसलिए उनके घर कितने की चोरी हुई है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया. हालांकि जांच के दौरान विनय के घर में बेड पर चोरों के पैरों के निशान मिले हैं.

चोरी गये गहने बहू के थे
वहीं अमेरिकन प्रसाद साहू ने बताया कि उनके घर से नकद चार हजार, करीब 10 लाख के जेवरात, जमीन के पेपर, बरतन और कपड़े की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि वह धान कटवाने के लिए परिवार के साथ अपने गांव भरनो गये थे. रविवार की सुबह लौटे तो देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर देखा कि अलमारी का ताला टूटा था और सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व ही उनके बेटे पारस की शादी हुई थी. जिन गहनों की चोरी हुई है वह बहू के थे, जिसे उसके मायके वालों ने दिये थे. श्री साहू ने आशंका जतायी है कि चोर घर के पीछे की दीवार फांद कर घुसे थे और चोरी के बाद उसी रास्ते से भाग गये होंगे. इधर, पुलिस के अनुसार चोरों को इस बात की अच्छी तरह से जानकारी थी कि विनय अौर अमेरिकन अपने-अपने घर में नहीं हैं. इसलिए चोरों ने रेकी के बाद शनिवार की रात घटना को अंजाम दिया होगा.
पुराना अपराधी रहा है मन्नु वर्मा
जांच के क्रम में पुलिस ने डॉग स्कवॉड और एफएसएल की टीम को बुलाया. एफएसएल की टीम ने चोरों के पैर के निशान सहित अन्य साक्ष्य बरामद किये हैं. वहीं दूसरी ओर खोजी कुत्ते विनय शर्मा के घर की गंध को संघूते हुए अमेरिकन साहू के घर के पास पहुंचे. वहां थोड़ी देर रूकने के बाद लालगंज निवासी मन्नु वर्मा के घर पहुंचकर रुक गये. जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर मन्नु वर्मा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. स्थानीय लोगों ने मन्नु वर्मा के बारे में पुलिस को बताया है कि वह आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है. हालांकि उसने आरंभिक पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की है.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar