17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी को गांव व बूथ स्तर पर मजबूत करें

पिस्कानगड़ी: कांग्रेस पार्टी के संगठन को गांव व बूथ स्तर पर मजबूत करने को लेकर प्रखंड के तमाम वरीय कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव ने की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर […]

पिस्कानगड़ी: कांग्रेस पार्टी के संगठन को गांव व बूथ स्तर पर मजबूत करने को लेकर प्रखंड के तमाम वरीय कार्यकर्ताओं की बैठक बुधवार को हुई. अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के वरीय नेता लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव ने की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संघर्ष तेज करना होगा. कहा कि सरकार की नोटबंदी और जीएसटी लगाने के निर्णय नेे आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. विकास कार्यों में मनमानी और घूसखोरी बढ़ गयी है.

कार्यकर्ताओं को सजग रहते हुए संगठन को मजबूत कर भ्रष्टाचारियों को जवाब देने की आवश्यकता है. बैठक में प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में पंचायत सम्मेलन कर संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया.

दक्षिणी व उत्तरी टुंडूल पंचायत में 26 नवंबर, लालगुटवा में 25 नवंबर, एडचोरो में 30 नवंबर, कुदलौंग एवं बलालौंग में 29 नवंबर, चेटे में 30 नवंबर, साहेर में एक दिसंबर, नगड़ी और देवरी में तीन दिसंबर को सम्मेलन कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रदेश महासचिव विनय सिन्हा दीपू, बेलस तिर्की, प्रेमसागर केसरी, जगता उरांव, सूकरा उरांव, कुलदीप तिवारी, यासीन अंसारी, नरेश सिंह, दशा मुंडा, महमूद अंसारी, मंगल उरांव, चमरू उरांव, रेखा उरांव, अंजेला बारला, अनिता तिर्की, बबलू महतो, कृष्णा महतो, फिरोज आलम, सिदिक मास्टर, माहिर अंसारी, अतेश्वर साही, मंजूर अंसारी, अख्तार हुसैन, बिरसा उरांव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें