प्रतिमा को स्थापित करने के लिए बुंडू में निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जायेगा. फाउंडेशन के संरक्षक सुदेश कुमार महतो का कहना है कि हमारा प्रयास उलगुलान के महानायक भगवान बिरसा की गौरव गाथा तथा आन- बान-शान को देश-दुनिया के फलक पर स्थापित करना है.
फाउंडेशन के सचिव विकास कुमार मुंडा ने कहा कि हमारी कोशिश भगवान बिरसा के गौरवशाली इतिहास को लेकर एक लंबी लकीर खींचने की है, ताकि आनेवाले वक्त में कोई भी बिरसा मुंडा समेत अन्य अमर शहीदों के बलिदानों को छोटा साबित करने की हिमाकत नहीं कर सके़ कार्यक्रम की अध्यक्षता सुदेश कुमार महतो करेंगे. मौके पर मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी, विधायक रामचंद्र सहिस, विकास सिंह मुंडा, पद्मश्री डॉ मुकुंद नायक, पद्मश्री सिमोन उरांव और भगवान बिरसा मुंडा के प्रपौत्र सुखराम मुंडा मौजूद रहेंगे़