14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि का 31वां दीक्षांत समारोह 13 को : 52 में 37 छात्राओं को मिलेगा गोल्ड मेडल, देखें छात्राओं की सूची

रांची : रांची विवि के 31वें दीक्षांत समारोह में 52 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा. विवि प्रशासन ने गोल्ड मेडल की संशोधित व अंतिम सूची जारी कर दी है. 52 में 37 गोल्ड मेडल लड़कियों को मिलेंगे. दीक्षांत समारोह 13 नवंबर को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में होगा. इस समारोह में बेस्ट ग्रेजुएट सहित स्नातकोत्तर […]

रांची : रांची विवि के 31वें दीक्षांत समारोह में 52 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेगा. विवि प्रशासन ने गोल्ड मेडल की संशोधित व अंतिम सूची जारी कर दी है. 52 में 37 गोल्ड मेडल लड़कियों को मिलेंगे. दीक्षांत समारोह 13 नवंबर को मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में होगा.
इस समारोह में बेस्ट ग्रेजुएट सहित स्नातकोत्तर स्तर के टॉपरों को गोल्ड मेडल मिलेगा. वहीं 1900 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी जायेगी. समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू होंगी. प्रधानमंत्री के योग सलाहकार डॉ एचआर नागेंद्र स्वास्थ्य कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए गाउन का वितरण मोरहाबादी स्थित बेसिक साइंस भवन (पीजी फिजिक्स डिपार्टमेंट) में 10 व 11 नवंबर की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक किया जायेगा. संबंधित विद्यार्थी आइ कार्ड व समारोह के लिए भरे गये फॉर्म स्लिप लेकर आयेंगे. गाउन के लिए सिक्युरिटी मनी के रूप में एक हजार रुपये जमा करना होगा. गाउन लौटाने पर एक हजार रुपये वापस कर दिये जायेंगे. एमफिल और पीएचडी डिग्री धारकों को भी डिग्री मिलेगी.
विषय नाम कॉलेज/विभाग
बेस्ट ग्रेजुएट इन साइंस सुष्मिता मंडल गोस्सनर कॉलेज
बेस्ट ग्रेजुएट इन सोशल साइंस आकाश विनोद रावेन गोस्सनर कॉलेज
बेस्ट ग्रेजुएट इन ह्यूमिनिटीज मनीषा नाग गोस्सनर कॉलेज
बेस्ट ग्रेजुएट इन कॉमर्स अजय प्रमाणिक डोरंडा कॉलेज
बेस्ट ग्रेजुएट इन एजुकेशन कुमार शिवानी मनरखन बीएड कॉलेज
बेस्ट ग्रेजुएट इन इंजीनियरिंग विमल पांडेय सीआइटी
बेस्ट ग्रेजुएट इन मेडिकल प्रिया सर्राफ रिम्स
बेस्ट ग्रेजुएट इन लॉ जोया तेज तंजीम छोटानागपुर लॉ कॉलेज
ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट (जेनरल) सुष्मिता मंडल गोस्सनर कॉलेज
ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट (वोकेशनल) शबा परवीन निर्मला कॉलेज
ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री (जेनरल) अफसाना खातून पीजी गणित
बेस्ट मास्टर डिग्री (प्रोफेशनल) दीपक कुमार सिंह पीजी भौतिकी
मानवशास्त्र विवेक कुमार पीजी मानवशास्त्र
अर्थशास्त्र दीपमाला पीजी अर्थशास्त्र
भूगोल अंकिता कुमारी पीजी भूगोल
विषय नाम कॉलेज/विभाग
इतिहास प्रियंका गौतम पीजी इतिहास
गृह विज्ञान तरुणा सिंह पीजी गृह विज्ञान
राजनीतिशास्त्र बबली कुमारी पीजी राजनीतिशास्त्र
मनोविज्ञान संजय कुमार सिंह पीजी मनोविज्ञान
समाजशास्त्र जया जगदीश्वरी आदित्य पीजी समाजशास्त्र
बांग्ला अर्चना माजी पीजी बांग्ला
अंग्रेजी अनुराधा झा पीजी अंग्रेजी
संस्कृत पूजा पांडेय पीजी संस्कृत
हिंदी गीता कुमारी पीजी हिंदी
दर्शनशास्त्र शिवानी मिश्र पीजी दर्शनशास्त्र
टीआरएल निर्मला उरांव पीजी टीआरएल
उर्दू सौफिया खातून पीजी उर्दू
कॉमर्स अलका कुमारी पीजी कॉमर्स
वनस्पतिशास्त्र शशि किरण पीजी वनस्पतिशास्त्र
रसायनशास्त्र अंकिता सहाय पीजी रसायनशास्त्र
भूगर्भशास्त्र दीपमाला मेरी तिर्की पीजी भूगर्भशास्त्र
गणित अफसाना खातून पीजी गणित
भौतिकी पूजा प्रिया पीजी भौतिकी
जंतुविज्ञान फातिमा फौजिया पीजी जंतुविज्ञान
आर्कियोलॉजी व म्यूजियोलॉजी हजिरा कुजूर पीजी इतिहास
बायोटेक्नोलॉजी विजय लक्ष्मी यादव पीजी वनस्पतिशास्त्र
ह्यूमन राइट्स नरेश कुमार पीजी समाजशास्त्र
ज्योतिर्विज्ञान बिनायका वर्मा पीजी ज्योतिर्विज्ञान
मास कम्यूनिकेशन संजय जग्गी पत्रकारिता विभाग
एमबीए भाव्या मलिका आइएमएस
एमसीए कुमारी माधुरी पीजी गणित
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन रिया भारती पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विभाग
इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन टॉपर दीपक कुमार सिंह पीजी भौतिकी
रूरल डेवलपमेंट शिरीन गुल पीजी मानवशास्त्र
एमडी/एमएस पलक अभिषेक रिम्स
एमटेक प्रियंका राज सीआइटी
छह मेमोरियल गोल्ड मेडल भी
नाम संकाय कॉलेज/विभाग अवार्ड
प्रिया सर्राफ एमबीबीएस रिम्स सावित्री देवी गुप्ता मेमोरियल अवार्ड
हर्षवर्द्धना एमबीबीएस रिम्स डॉ ब्रह्मेश्वर प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल
अजय प्रमाणिक कॉमर्स डोरंडा कॉलेज प्रेमकुमार पोद्दार मेमोरियल गोल्ड मेडल
प्रियंका अंजलि लकड़ा इतिहास पीजी गोइंदा मिंज गोल्ड मेडल इन हिस्ट्री फॉर एसटी
जोया तेज तंजीम एलएलबी छोटानागपुर लॉ कॉलेज देवी प्रसाद मेमोरियल गोल्ड मेडल इन लॉ
अरुण कुमार मुंडरी मानवशास्त्र पीजी एलपी विद्यार्थी मेमोरियल गोल्ड मेडल इन एंथ्रोपोलोजी इन एसटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें