14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की समीक्षा की, अफसरों से कहा : मामले अटकायें नहीं, निबटायें

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में झारखंड को नंबर वन स्टेट बनाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में तीन साल की स्थायी सरकार बनी, तो हम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश की चोटी के 10 राज्यों में शुमार हो गये हैं. हमें इस […]

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में झारखंड को नंबर वन स्टेट बनाना है. उन्होंने कहा कि झारखंड में तीन साल की स्थायी सरकार बनी, तो हम ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में देश की चोटी के 10 राज्यों में शुमार हो गये हैं. हमें इस मामले में अव्वल बनना है.

#EaseOfDoingBusiness पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अभियान चलाकर लंबित मामलों को निबटाने के निर्देश दिये. कहा कि 15 दिन में सभी पुराने केस हल कर लें. सीएम ने कहा कि इसके लिए रिजेक्शंस कम करने होंगे. यदि किसी व्यक्ति को किसी चीज की जानकारी नहीं है, तो उस आधार पर उसे रिजेक्ट न करें. उस व्यक्ति को उसकी सटीक जानकारी दें, ताकि सरकार पर उसका भरोसा बढ़े.

रांची में दिन-दहाड़े पेट्रोल पंप से 13 लाख रुपये की लूट

श्री दास ने कहा कि किसी के आवेदन को छोटी-मोटी गलतियों के आधार पर रिजेक्ट कर देना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि महज तीन साल मेंभारत सरकार ने जो काम कर दिखाया है, वह सराहनीय है. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में भारत ने ऊंची छलांग लगायी है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी पूरी ऊर्जा लगा दें और अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभायें, तो झारखंड को पहले नंबर पर पहुंचने से कोई ताकत नहीं रोक सकती.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम गरीब के दिये हुए कर (TAX) से ही वेतन दे रहे हैं. आप सब उस गरीब की सेवा करके मेहनताना चुकाएं. अपने संसाधन का पूरा इस्तेमाल करें और राज्य का विकास करें.’ उन्होंने कहा कि निवेशक के समाधान के लिए एक सेल बनायें, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. सीएम ने कहा कि मामले अटकाने से राज्य की छवि खराब होती है.

बिहार के नेता की बेटी निकली जमशेदपुर ‘लव जेहाद’ वाली प्रिया रानी

सीएम ने कहा कि टीम झारखंड एक बार कमर कस ले, तो हम देश ही नहीं, बाहर के देशों से भी मुकाबला करने में सक्षम हो जायेंगे. हर विभाग अपना लक्ष्य निर्धारित करे और टीम भावना से काम करे. हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतनी मेहनत कर सकते हैं, तो हम क्यों नहीं कर सकते. छोटे-छोटे काम से ही देश बदलेगा. 2022 तकन्यूझारखंड बनाना है.’

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि इस समीक्षा बैठक में सभी स्तर के अधिकारियों को शामिल किया गया है. यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारियों और कुछ क्लर्क को भी शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें