ऐसे में पूर्व के वक्त लोगों को इस ट्रेन को पकड़ कर जाने में काफी सहूलियत होती थी. लेकिन इसमें किये गये बदलाव से परेशानी बढ़ गयी है. अब उन्हें दूसरी ट्रेन पकड़कर आना-जाना करना पड़ रहा है. वहीं, ट्रेन संख्या 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस रांची स्टेशन से 06.10 की जगह 06.55 बजे खुली. अन्य कई ट्रेनें भी बदले हुए समय से रवाना हुईं.
Advertisement
लोहरदगा पैसेंजर ने लगाये चार फेरे
रांची: रेलवे की नयी समय सारिणी बुधवार से प्रभावी हो गयी है. इसी के अनुसार ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया. बुधवार को रांची-लोहरदगा पैसेंजर ने चार फेरे लगाये. इस ट्रेन के चार फेरे लगने से कॉलेज-स्कूल के छात्र-छात्राअों के अलावा कामकाजी लोगों को काफी राहत मिली है. उधर, ट्रेन संख्या 58162 झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर […]
रांची: रेलवे की नयी समय सारिणी बुधवार से प्रभावी हो गयी है. इसी के अनुसार ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो गया. बुधवार को रांची-लोहरदगा पैसेंजर ने चार फेरे लगाये. इस ट्रेन के चार फेरे लगने से कॉलेज-स्कूल के छात्र-छात्राअों के अलावा कामकाजी लोगों को काफी राहत मिली है. उधर, ट्रेन संख्या 58162 झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर के समय में बदलाव से यात्री परेशान हो गये हैं.
विशेषकर प्रतिदिन रांची आने और यहां से जानेवाले यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. नयी समय सारिणी के अनुसार झारसुगुड़ा से यह ट्रेन सुबह 06.20 पर खुलेगी और 14.00 बजे हटिया पहुंचेगी अौर हटिया से यही ट्रेन 58142 बनकर हटिया से टाटा के लिए चलती है. यह ट्रेन हटिया से 14.10 पर खुलेगी और 21.05 बजे टाटा पहुंचेगी. यात्रियों का कहना है कि अधिकतर इस ट्रेन में सरकारी अौर अर्द्ध सरकारी क्षेत्रों में काम करनेवाले लोगों के अलावा व्यापारी व छात्रों आना जाना करते हैं. सभी जगहों पर शाम पांच से छह बजे तक छुट्टी हो जाती है.
रांची-लोहरदगा ट्रेन की नयी समय सारिणी
ट्रेन नंबर : प्रस्थान का समय और गंतव्य तक पहुंचने का समय
58651 : रांची से खुलेगी सुबह 05.00 बजे, लोहरदगा पहुंचेगी सुबह 06.30 बजे
58652 : लोहरदगा से खुलेगी सुबह 07.00 बजे, रांची पहुंचेगी सुबह 08.30 बजे
58653 : रांची से खुलेगी सुबह 08.55 बजे, टोरी पहुंचेगी सुबह 11.30 बजे
58654 : टोरी से खुलेगी दोपहर 12.00 बजे, रांची पहुंचेगी दोपहर 14.35 बजे
58655 : रांची से खुलेगी दोपहर 15.00 बजे, लोहरदगा पहुंचेगी शाम 16.30 बजे
58656 : लोहरदगा से खुलेगी शाम 17.00 बजे, रांची पहुंचेगी शाम 18.30 बजे
58657 : रांची से खुलेगी शाम 18.55 बजे, लोहरदगा पहुंचेगी 20.25 बजे
58658 : लोहरदगा से खुलेगी रात 20.55 बजे, रांची पहुंचेगी रात 22.15 बजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement