36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर में जिला कार्यसमिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताअों से कहा, भाजपा ने जनता को राज्य की दी सौगात झारखंड नामधारी दलों ने की सौदेबाजी

जमशेदपुर/रांची: भाजपा ने जनता को झारखंड राज्य की सौगात दी, लेकिन झारखंड नामधारी पार्टियों ने समय-समय पर सौदेबाजी की अौर राज्य का विकास अवरुद्ध किया. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टेल्को स्थित श्रीराम मंदिर हॉल में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में कही. कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी […]

जमशेदपुर/रांची: भाजपा ने जनता को झारखंड राज्य की सौगात दी, लेकिन झारखंड नामधारी पार्टियों ने समय-समय पर सौदेबाजी की अौर राज्य का विकास अवरुद्ध किया. यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टेल्को स्थित श्रीराम मंदिर हॉल में आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में कही. कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के कामकाज का विवरण कार्यकर्ताअों के समक्ष रखा अौर कहा कि प्रदेश सरकार के कामकाज से जनता का विश्वास बढ़ा है.

कहा कि एडवांस प्लानिंग से हमें झारखंड में भाजपा को अजेय बनाना है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी को जिम्मेदारी से काम करना होगा. सरकार को अौर जवाबदेह बनाने की दिशा में कार्यकर्ताअों से सुझाव मांगते हुए उन्होंने अच्छे सुझाव देने वालों को सम्मानित करने की बात कही.


कार्यकर्ताअों को सकारात्मक राजनीति करने की सलाह देते हुए उन्होंने आलोचनाअों से नहीं घबराने अौर जनता से सीधे जुड़ने की बात कही. कहा कि सरकारी योजनाअों की जानकारी पार्टी के प्रवक्ताअों अौर मंडल अध्यक्षों को विशेष रूप से रहे. कहा कि राज्य सरकार रोजगार के क्षेत्र में विशेष फोकस रखी है. आने वाले दिनों में भी स्थानीय युवाअों के रोजगार के अवसर सुलभ होंगे. मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान को नियमित संपादित करने का निर्देश देते हुए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना समेत अन्य योजनाअों से लाभुकों को लाभान्वित करने की नसीहत कार्यकर्ताअों को दी. कहा कि सप्ताह में सिर्फ तीन घंटे जनता के प्रति समर्पित करें. 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित एकता दौड़ को सफल अौर ऐतिहासिक बनाने का निर्देश महानगर भाजपा को दिया. इससे पूर्व कार्यसमिति की बैठक के प्रथम सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका की विधायक मेनका सरदार, जिला प्रभारी सत्येंद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा, महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर की.
केंद्र व राज्य सरकार के अच्छे कार्य से विपक्ष हुआ मुद्दा विहीन : सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा कि केंद्र अौर राज्य सरकार के अच्छे कार्यों से विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. अच्छी योजनाअों पर भी विरोध उनके लाचारी को दर्शाता है. उन्होंने विपक्ष पर परिवारवाद, जातिवाद अौर अवसरवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया.
महिलाअों की स्वावलंबी योजनाअों को घर-घर पहुंचायें : मेनका सरदार
पोटका की विधायक मेनका सरदार ने कार्यकर्ताअों को संगठन की रीढ़ बताते हुए युद्ध स्तर पर सरकारी योजनाअों से लोगों को लाभान्वित करने को कहा. महिलाअों की स्वावलंबी योजनाअों को घर-घर पहुंचाने में महिला मोरचा की महत्वपूर्ण भूमिका होने की बात कही.
पारित राजनीतिक प्रस्ताव
  1. जनहित के कार्यों में गति अौर पारदर्शिता लाने हेतु प्रशासनिक पदाधिकारियों को जवाबदेह
  2. बनाया जाये
  3. मुख्यमंत्री तीर्थ स्थल भ्रमण योजना से आदिवासियों के धार्मिक स्थल लुगुबुरू, लालपनिया, बोकारो के भ्रमण हेतु सुविधा बहाल करने
  4. जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्रों की समय सीमा बढ़ायी जाये
  5. मुद्रा लोन देने के लिए बैंकों को अधिक जवाबदेह बनाने
  6. झारखंड के सभी तीर्थ स्थलों को मुख्यमंत्री तीर्थ योजना से जोड़ा जाये
  7. जमशेदपुर-रांची एनएच को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें