रांची:झारखंड की राजधानीके जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद से उसका पति फरार है. पड़ोसियों ने सूचना दी, तो पुलिस पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी का है. यहां बिरसी नामक महिला का शव उसके घर में मिला है. बताया जाता है कि उसके पति ने ही उसकी हत्या की है. हालांकि, अभी बिरसी का पति कोंदा महली फरार है. बताया जाता है कि कोंदा महली ने आपसी लड़ाई के बाद पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. कोंदा की दो शादियां हुई है.
पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि कोंदा महली को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने कहा कि जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा हो जायेगा.