रांची : भारत में कोई नयी चीज हो, तो हर कोई उसे पा लेना चाहता है. उसकी एक झलक पाने के लिए उसका मन मचल जाता है. फिर रिजर्व बैंक से नया नोट जारी हुआ हो, तो उसे कौन नहीं अपनी जेब में रखना चाहेगा. आरबीआई ने हाल ही में 200 और 50 रुपये के नये नोट जारी किये हैं.
रात में पुलिस के आदेश से परेशान थे डोरंडा पटाखा बाजार के दुकानदार, सुबह होते-होते सब मैनेज हो गया
ये नोट अभी चुनिंदा बैंकों में ही उपलब्ध हैं, लेकिन बाजार में आप जितना चाहें, उतना खरीद सकते हैं. रांची में दिवाली के मौके पर ये दोनों नये नोट खूब बिक रहे हैं. 200 के नोट 220 रुपये में बिक रहे हैं. 50 रुपये के नये नोट 55 रुपये में और 10 के नोट 12 रुपये में मिल रहे हैं. यहां भी थोक के कारोबार में छूट का लाभ लोगों को मिल रहा है.
यदि लोग 50 रुपये की गड्डी खरीदते हैं, तो उस पर 200 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. यानी 5,000 रुपये के बदले आपको 5,500 रुपये नहीं, सिर्फ 5,300 रुपये देने होंगे.
10 रुपये के 100 नोटों की गड्डी यानी 1,000 रुपये के लिए लोगों को कचहरी बाजार में 1,200 रुपये देने पड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह रिपोर्ट वायरल हो गया है.